कुटुंबा पंचायत समिति ने छठव्रतियों को किया सामग्री वितरण
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा प्रखंड की रहने वाली बदरपुर कुटुंबा निवासी एवं कुटुंबा की पंचायत समिति सह लोक स्वास्थ्य परिवार समिति अध्यक्षा, नीलम देवी एवं प्रतिनिधि व पति, संजय पासवान ने संयुक्त रुप से मिलकर बुधवार दिनांक - 26 अक्टूबर 2022 को लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों को अपने निवास स्थान पर ही महावीर मंदिर के प्रांगण में पूजा सामग्री में शामिल अरवा चावल, गेहूं, गुड़ का वितरण किया.
इस मौके पर कुटुंबा प्रखंड प्रमुख, धर्मेंद्र कुमार, रेफरल अस्पताल कुटुंबा प्रभारी, नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन, पंकज पासवान, सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापिका तिलेश्वरी देवी, मुकेश पाण्डेय भी मौजूद रहे. पंचायत समिति के प्रतिनिधि व पति, संजय पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर हम लोग पूजा सामग्री का यह वितरण कार्य निरंतर दस, ग्यारह वर्षों से करते आ रहे हैं.
इसके बाद पंचायत समिति, प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि कुटुंबा स्थित प्राचीन गढ़ छठ घाट पर दो तरफ से बांध निर्माण, समतलीकरण, पूरे घाट का सौंदर्यीकरण तथा पेंटिंग का कार्य भी लोक स्वास्थ्य परिवार समिति अध्यक्षा सह कुटुंबा पंचायत समिति, नीलम देवी द्वारा कराया गया है.