लोजपा ( रामविलास) प्रदेश महासचिव व समाजदेवी ने किया पैरा मिलिट्री कैंटीन का शुभ उद्घाटन

लोजपा ( रामविलास) प्रदेश महासचिव व समाजदेवी ने किया पैरा मिलिट्री कैंटीन का शुभ उद्घाटन
LJP State General Secretary and Samaj Devi inaugurated the Para Military Canteen

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के प्रदेश महासचिव / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी एवं समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सोमवार दिनांक - 19 अगस्त 2024 को मदनपुर बाजार में पैरामिलिट्री कैंटीन का शुभ  उद्घाटन किया. जिसमें जरूरत  के सभी सामान एक ही छत के नीचे प्राप्त होगा, और बाजार दर से सस्ती तथा जी.एस.टी. मुक्त भी मिलेगा. इसलिए यहां से सामान खरीदने वाले ग्राहकों को भी अच्छा लाभ मिलेगा.