अंतरजिला दो पहिया / तीन पहिया / चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश  

वाहन चोर गिरोह द्वारा 50 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी होने के उपरांत अवैध कार्यों में उपयोग करते हेतू बेचा गया /  चोरी / लाइनर के हाथों बेचा गया दो वाहन भी हुआ बरामद

अंतरजिला दो पहिया / तीन पहिया / चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश  
Police busted a vehicle theft gang

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार) मदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अभियुक्तों की गिरफ्तारी / छापामारी हेतू शनिवार दिनांक - 17 अगस्त 2024 को प्रस्थान किये. इसी क्रम में समय 19:00  बजे खिरियावॉ मोड़ के पास एक  मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. पकड़ाए हुए व्यक्ति से टी.वी.एस.  अपाची मोटरसाइकिल का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया. पुछे जाने पर पकड़ाए हुए व्यक्ति द्वारा अपना नाम - रितेश कुमार, उम्र - करीब 20 वर्ष, पिता - भरत राम, ग्राम - रूनिया, थाना - सलैया, जिला - औरंगाबाद बताया गया.

साथ ही बताया कि उक्त वाहन को नरारीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम - तेंदुआ गांव निवासी रंजय कुमार, पिता - विरन यादव से खरीदे हैं. कागजात उन्ही के पास है. तब ग्राम - तेंदुआ पहुंचकर रंजय कुमार के घर पर रंजय कुमार से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोटरसाईकिल चोरी का है, तथा इन्होने बरामद अपाची मोटरसाईकिल के संबंध में गौतम कुमार, पिता - विनय सिंह, रविंद्र कुमार, पिता - राजेंद्र सिंह, नीतीश कुमार, पिता - अमेरिका मेहता, ग्राम - महुअरी, थाना - नरारी कला,  ओमप्रकाश उर्फ भुरा, पिता - विनोद यादव, ग्राम - जसोईया, थाना - माली सभी जिला - औरंगाबाद द्वारा चोरी किए जाने / इनके समक्ष उक्त मोटरसाईकिल को 13,500 रुपया में बेचे जाने / इन्हें 1,500 रुपया कमीशन के रूप में हिस्सा मिलने / चोरी के मोटरसाईकिल का नंबर प्लेट बदलकर अवैद्य व्यापार में उपयोग कराने एवं बिक्री करने की बात भी स्वीकार किया गया.

पकड़ाए हुए व्यक्ति रितेश कुमार एवं रंजय कुमार के निशानदेही पर ही चोरी के हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल को विधिवत् जप्त किया गया. पकड़ाए हुए दोनों व्यक्ति के निशानदेही पर ही घटना में संलिप्त सभी चोरों के अनुमानित ठिकानों / अड्डों पर विधिवत छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त चोर रविंद्र कुमार, उम्र - 25 वर्ष, पिता - राजेंद्र सिंह, ग्राम - तेंदुआ, थाना - नरारी कला, जिला - औरंगाबाद को विधिवत् गिरफ्फतार किया गया. इसके बाद इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष, राजेश कुमार द्वारा मदनपुर थाना कांड संख्या - 321 / 24 दिनांक - 18 अगस्त 2024 को धारा - 112 / 317 ( 5) / 338 / 336 ( 3) / 340 ( 2) भारतीय नागरिक न्याय संहिता दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान / कारवाई की जा रही है. जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर, अमित कुमार ने दिया है.

ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, तथा शेष अभियुक्त गौतम कुमार, नीतीश कुमार, ओमप्रकाश कुमार ऊर्फ भुरा की गिरफ़्तारी हेतू भी पुलिस अभियान चला रही है. ध्यातव्य हो कि इस मामले में पुलिस ने टी.वी.एस. अपाची मोटरसाइकिल  रजिस्ट्रेशन नंबर - बी.आर. 26 एन. - 6063 ( निबंधन प्लेट बदला / कूट रचित किया हुआ) तथा हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर - बी.आर 26 एन - 6083 ( नंबर प्लेट बदला / कूट रचित किया हुआ) बरामद किया गया है.

ज्ञात हो कि इस गिरफ्तारी / छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष मदनपुर, राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, मदनपुर थाना, अनूप कुमार सिंह, सिपाही - लेखू कुमार  प्रतिनियुक्त रिज़र्व गार्ड, मदनपुर थाना, महिला सिपाही / 635 नीलम कुमारी, प्रतिनियुक्त रिज़र्व गार्ड, मदनपुर थाना, गृह रक्षक - 182132, गणेश यादव, प्रतिनियुक्त  रिजर्व गार्ड, मदनपुर थाना, गृह रक्षक - 182319, श्याम बहादुर कुमार, प्रतिनियुक्त रिजर्व गार्ड, मदनपुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद की टीम भी शामिल थे.