बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के वर्तमान जनरल सेक्रेटरी ने कि औरंगाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस
Former minister of Bihar government and current general secretary of JDU held a press conference in Aurangabad
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी भगवान सिंह कुशवाहा ने औरंगाबाद पहुंचकर एक निजी होटल में शुक्रवार दिनांक - 19 मई 2023 को प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की. जिसमें बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री ने भाजपा की पार्टी, भाजपा के पूर्व मंत्री, गिरिराज सिंह, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष, सम्राट चौधरी, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री रह चुके उपेंद्र कुशवाहा, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके रामचंद्र प्रसाद सिंह (आर0सी0पी0 सिंह) पर भी जमकर तंज कसा.
आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब संवाददाता ने उपस्थित समस्त मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी से सवाल पूछा, कि औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट की वजह से ही खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में घोर पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है, जबकि बिहार में आप लोगों का महागठबंधन की ही सरकार है. प्राप्त जानकारी अनुसार औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट को सरकारी एकरारनामा के मुताबिक बृहत सोननद से पाइप लाइन द्वारा पानी लेकर रिजर्व करना था. लेकिन सरकारी एकरारनामा नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए अपने फैक्ट्री के अंदर ही हजारों फीट तक कई समरसेबल बोरिंग कर चुका है. जिसके वजह से खासकर नगर - परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के साथ-साथ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है.
नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद में कई स्थानों पर समरसेबल बोरिंग कराने के बावजूद भी पानी नहीं मिल पा रहा है, और समरसेबल बोरिंग करने वाला मिस्त्री कह दे रहा है, कि अब किसी भी हाल में आपका बोरिंग नहीं हो पाएगा. क्योंकि बोर बैठ जा रहा है या फिर यह कह दे रहा है, कि सिर्फ पत्थर ही मिल रहा है. इसलिए समरसेबल बोरिंग करना संभव नहीं है. इस परिस्थिति में नगर - परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के लोग दिन-रात हाय हाय कर रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. शहरवासी पानी की घोर किल्लत होने की वजह से ही औरंगाबाद शहर छोड़ कर अपने गांव के लिए प्रस्थान कर जा रहे हैं.
इसी संबंध में महागठबंधन के सभी लोगों ने एक साथ प्रेस कॉफ्रेंस भी आयोजित किया था. जिसमें आपके पार्टी का भी जिलाध्यक्ष शामिल थे. महागठबंधन के सभी लोगों ने मिलकर औरंगाबाद जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन भी सौंपा है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव एवं उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ को भी अवगत कराया है. औरंगाबाद जिला पदाधिकारी के नाम से भी बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने लिखित ज्ञापन सौंपा है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी, भगवान सिंह कुशवाहा ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट का पानी के लिए सरकारी एकरारनामा क्या हुआ है. पानी बृहत सोननद से पाइप लाइन द्वारा लाना है, या नहीं. मुझे इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है. नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में उत्पन्न घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर चल रही खबर को मैंने भी देखा है.
शहरवासियों को पानी तो मिलना ही चाहिए. यह मैं भी कह रहा हूं. लेकिन यदि औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट फैक्ट्री का सरकारी एकरारनामा के मुताबिक बृहत सोननद से पानी लेना होगा. तब बृहत सोननद के मुद्दे पर आप लोग औरंगाबाद के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल अवश्य पूछिए, कि यहां के सांसद इस गंभीर पानी के मुद्दे पर क्या कर रहे हैं. औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह लोकसभा में बृहत सोननद के मामले में सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं, क्योंकि बृहत सोननद पर केंद्र सरकार का ही अधिकार है.
बिहार सरकार का नहीं. बिहार सरकार का अधिकार सिर्फ नदियों से निकला हुआ कैनाल पर है. तब उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री भगवान सिंह कुशवाहा से सवाल पूछा, कि आखिर बिहार में सरकार तो महागठबंधन की ही है. इसके बावजूद भी खासकर नगर - परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में उत्पन्न घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर आप लोग गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं.
तब मौके पर उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों के समक्ष ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी, भगवान सिंह कुशवाहा ने औरंगाबाद जिलाधिकारी को फोन लगाकर बात की, और कहा कि यदि श्री सीमेंट प्लांट को सरकारी एकरारनामा के मुताबिक बृहत सोननद से पानी लेना है, तो देख कर के आप इसे लागू कराइए, क्योंकि अभी उपस्थित पत्रकार बंधु हमसे घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर ही सवाल पूछ रहे हैं.
तब औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने भी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री, भगवान सिंह कुशवाहा को मोबाइल पर ही जवाब देते हुए कहा कि मुझे भी अभी पूर्ण जानकारी नहीं है, कि श्री सीमेंट प्लांट को सरकारी एकरारनामा के मुताबिक पानी कहां से लेना है. तब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी, भगवान सिंह कुशवाहा ने इस बात को भी मौके पर उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों से शेयर की.