सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ लोजपा (रामविलास) के बैनर तले होली मिलन समारोह
Holi Milan ceremony under the banner of LJP concluded in a cordial atmosphere
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:
औरंगाबाद: (बिहार) नगर पंचायत, रफीगंज स्थित डाक बंगला के समीप रविवार दिनांक - 05 मार्च 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) के पूर्व रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह को आमंत्रित किया.
इसके अलावे इस कार्यक्रम में दलित सेना जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान, प्रतिनिधि, श्रीकांत पासवान, लेबर सेल के राष्ट्रीय सचिव, मंतोष पासवान, जिला प्रधान - महासचिव, विभीषण गहलौत, दिनेश गहलोत, राजू पासवान, सोनामती देवी, पंकज कुमार, युगेश पासवान, नागेंद्र दास, राकेश पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामाशीष पासवान, नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, संतोष कुमार साव के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता, विनोद कुमार ने बारी बारी से अपने गणमान्य अतिथियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया. इस होली मिलन समारोह के पावन अवसर पर लोजपा (रामविलास) के पूर्व रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करवाने के लिए व्यास को भी बुलाया था. जिन्होंने अपनी मधुर आवाज के माध्यम से होली गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन भी मोह लिया. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे व्यास ने सर्वप्रथम होली गीत के रूप में गोरिया करके सिंगार, अंगना में पिसेली हरदिया की अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति दी.
इसके बाद अपने मधुर आवाज में ही कई होली गीत की भी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में पहुंचे समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्ण माहौल में ही एक दूसरे से गला मिलाकर अबीर गुलाल लगाते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी. इसी मौके पर जब संवाददाता ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह से सवाल पूछा कि होली मिलन समारोह का आयोजन तो पूरे औरंगाबाद जिला में हो ही रहा है. लेकिन आज जो आप लोगों का रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उसमें जिले के अंदर विभिन्न स्थानों पर मनाए जा रहे होली मिलन समारोह से अलग हटकर आपको क्या अनुभव प्राप्त हुआ.
तब प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय रफीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित होने आया. लेकिन मुझे जो यहां के लोगों द्वारा भीड़, स्नेह - प्यार मिला. इस होली मिलन समारोह में दूसरे दल के लोग भी उपस्थित हुए, और जो प्रेम, भाईचारा का संदेश गया. इससे प्रभावित होकर आज हमारे दल में कुछ अन्य दल के लोग भी पार्टी में ज्वाइन किए. जैसे: कांग्रेस के प्रदेश नेता हसन सिद्दीकी है. जो वर्तमान केराप पंचायत के पंचायत समिति भी है. अरमान खान हैं. जो सिहुली पंचायत से पंचायत समिति हैं. सिकंदर खान है. जो जदयू के पिछले चुनाव में यहां चुनाव का प्रबंधन देख रहे थे. इसके बाद मोहम्मद दानिश, रविंद्र पासवान, सरिता देवी, रूबी देवी के साथ साथ काफी संख्या में भी लोगों ने आज पार्टी ज्वाइन किया. इस पावन पर्व के अवसर पर हम लोगों के बीच में दूसरे दल के लोग भी आ रहे हैं. इसलिए हम लोगों का ये जो पर्व है. ये दोगुनी खुशी लेकर आया है.
तब संवाददाता ने प्रदेश महासचिव से सवाल पूछा कि आप जिले वासियों को क्या संदेश देना चाहेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस पावन पर्व के अवसर पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं. सब शांति से जाति, धर्म से ऊपर उठकर प्रेम और आपसी सौहार्द के वातावरण में होली मिलन समारोह में लोग एक दूसरे से मिले, और एक नये समाज का निर्माण करें. जो बिहार में पिछले 32 - 33 वर्षों से लालू प्रसाद जी और नीतीश कुमार जी द्वारा जो आपस में लड़वाकर बांटने का काम किया गया है. हम चाहते हैं कि अब वो समाप्त हो. और लोग एक दूसरे से मिले, और एक आपसी भाईचारा का निर्माण हो. इस कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता सुबोध पासवान एवं मंच संचालन, विनोद कुमार ने किया.