अमिटी यूनिवर्सिटी पटना द्वारा आयोजित नेशनल लेबल वीडियो / रील मेकिंग प्रतियोगिता में स्नेहा राज ने प्रथम पुरस्कार जीतकर जहानाबाद जिले का किया नाम रौशन
Sneha Raj brought glory to Jehanabad district by winning the first prize in the National Label Video/Reel Making Competition organized by Amity University, Patn
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जहानाबाद डी0ए0वी0 11 कॉमर्स की छात्रा स्नेहा राज ने अमिटी यूनिवर्सिटी पटना द्वारा आयोजित नेशनल लेवल वीडियो / रील मेकिंग प्रतियोगिता में मैं भी रिपोर्टर 2023 में प्रथम पुरस्कार जीत कर डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल जहानाबाद' तथा जिले का नाम रौशन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया. जिसमें चर्चित टी0वी0 सीरियल सी0आई0डी0 के रजत विकास कुमार, कई फिल्मों के पटकथा लेखक महेश कुमार तथा अमिटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉक्टर विवेकानंद पाण्डेय प्रमुख सख्शियत रहे.
जहानाबाद का नाम आते ही सबके स्वर में जहानाबाद के प्रति हर्ष एवं विस्मय का भाव देखने को मिला. इस अवसर पर जहां बड़े शहरों के प्रशिक्षित प्रतिभागियों का दबदबा रहा. वहीं इस छोटे से शहर जहानाबाद की स्नेहा ने प्रथम स्थान लाकर उन्हें जहानाबाद की प्रतिभा के बारे में सम्मान भरी दृष्टी से देखने को बाध्य कर दिया. ध्यातव्य हो कि स्नेहा के पिता प्रोफेसर कृष्ण मुरारी भी पत्रकारिता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से हमेशा जुड़े रहते हैं. स्नेहा की इस सफलता को लेकर जहानाबाद के लोगों में भी हर्ष का भाव है.
स्नेहा को शुभकामना देने वालों में डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल जहानाबाद के प्राचार्य, डॉक्टर के0के0 पाण्डेय, शिक्षक एवं मार्गदर्शक ललित शंकर पाठक समेत विद्यालय परिवार, गोह के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी, मनोज कुमार, जिला परिषद की अध्यक्षा, रानी कुमारी, लोजपा (रामविलास) की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर इंदु कश्यप, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह वर्तमान जिला पार्षद, आभा रानी, पूर्व जिला पार्षद, सुनीता कुमारी, आईं0एस0 सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक, अमित कुमार, युवा जदयू नेता, राहुल कुमार, पी0एस0वी0 ग्रुप के चेयर पर्सन, विवेक कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.