औरंगाबाद में बंदियों का शीघ्र होगा नवनिर्मित मंडल कारा में स्थानांतरण
Prisoners will soon be transferred to the newly constructed Mandal Jail in Aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) शनिवार दिनांक - 25 मार्च 2023 को महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं, सहायक कारा महानिरीक्षक ( मु0 ) जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना जी मेश्राम एवं अधीक्षक मंडल कारा औरंगाबाद सुजीत कुमार झा द्वारा नवनिर्मित मंडल कारा औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया.
महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना द्वारा बताया गया है, कि नया कारा बनकर पूर्ण है. बिना किसी उद्धघाटन के शीघ्र ही नवनिर्मित कारा में स्थानांतरण किया जाएगा. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार ने भी दी है.