अपर समाहर्ता द्वारा कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक संपन्न
District level internal resource review meeting concluded in the office room by Additional Collector
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार दिनांक - 23 मार्च 2023 को जिलास्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आहूत की गई. इस बैठक में जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय, औरंगाबाद एवं दाउदनगर द्वारा अब तक 94 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 74% राजस्व की वसूली की गई है. मोटरयान निरीक्षक द्वारा राजस्व वसूली में कमी के कारण स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.
नगर परिषद, औरंगाबाद द्वारा 114% राजस्व की वसूली की गई है. वही नगर पंचायत, रफीगंज द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य के विरुद्ध 95% की राजस्व वसूली की गई है. नगर परिषद, दाउदनगर द्वारा 91% राजस्व की वसूली की गई है. नगर पंचायत नबीनगर द्वारा 94% राजस्व की वसूली की गई है.
सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल कार्यालय द्वारा अब तक शत - प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है. उत्तर कोयल नहर प्रमंडल कार्यालय द्वारा भी शत - प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है. राष्ट्रीय बचत कार्यालय द्वारा 95% राजस्व की वसूली की गई है.
माप एवं तौल विभाग द्वारा अब तक 56% की राजस्व वसूली की गई है. जिला खनन कार्यालय द्वारा 25% राजस्व की वसूली की गई है. मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा अब तक कुल 44 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई है. इन कार्यालयों के विभागाध्यक्ष को राजस्व वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता, शुभम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शैलेश कुमार दास, जिला अवर निबंधक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.