औरंगाबाद जिला में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम का महान पर्व

औरंगाबाद जिला में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम का महान पर्व
Muharram was celebrated peacefully and cheerfully in Aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) मुस्लिम समुदाय का महान पर्व मुहर्रम के पावन अवसर पर शनिवार दिनांक - 29 जुलाई 2023 को जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत तथा पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ औरंगाबाद जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र, नवीनगर, रफीगंज, बारूण इत्यादि थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया गया.

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहकर मुहर्रम के पावन अवसर पर निकाले गये जुलूसों एवं झांकियों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित मार्गो से गुजारते हुए सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया. मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड अंतर्गत नगर थाना के चारों तरफ निगरानी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों से भी निगरानी की जाती रही. ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जाती रही. सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई.

औरंगाबाद पुलिस और प्रशासन औरंगाबाद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की भी अपील की गई. ध्यातव्य हो कि मुख्यालय औरंगाबाद की शहर में तीन दिनों से लगातार संध्या पश्चात रात्रि करीब 7:30 बजे से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस भी निकाला, और उसमें स्थानीय लोगों तथा जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन ने भी काफी सहयोग किया. मुहर्रम के दिन शनिवार को संध्या तकरीबन 6:00 बजे से जिला मुख्यालय औरंगाबाद शहर में ठंडी हवा के साथ - साथ बारिश भी होती रही. इसके बावजूद भी लोग काफी उमंग के साथ लाठी खेलते रहे और तलवारबाजी भी करते दिखे.