कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक ललन राम को बनाया गया बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष
Lalan Ram, former JDU MLA from Kutumba Assembly Constituency, was made the Vice President of Bihar State Scheduled Caste Commission
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक ललन राम उर्फ ललन भूईया को बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिसकी अधिसूचना बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी जारी कर दी गई है. इस संदर्भ में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग, पटना द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि गठन संबंधी संकल्प संख्या - 5614 दिनांक - 18 नवंबर 2009 की कंडिका - 2 में प्रदत शक्तियों के आलोक में पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा ललन भूईया को उक्त आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है.
यह नियुक्ति पदभार ग्रहण की तिथि से अधिकतम तीन वर्षों के लिए होगी. ज्ञात हो कि इस पत्र के जारी होते ही औरंगाबाद जिले के समर्थक कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक ललन राम उर्फ ललन भूईया को बधाई दे रहे हैं, और शनिवार दिनांक - 29 जुलाई को जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित परिसदन में भी जोरदार स्वागत किया गया.