एस0एस0 कॉलेज, जहानाबाद के राजकुमारी सभागार में मनोविज्ञान विभाग के तत्वाधान में एक सेमिनार का किया गया आयोजन
अजय कुमार पाण्डेय:
जहानाबाद: (बिहार) एस0एस0 कॉलेज, जहानाबाद के राजकुमारी सभागार में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार दिनांक - 28 जुलाई 2023 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजित सेमिनार में आक्रामकता, कारण एवं निदान विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में पधारे हुए एस0 एन0 सिन्हा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर शशिधर गुप्ता ने आक्रामकता के पीछे के कारणों एवं उससे बचने के उपायों के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि आक्रामकता के पीछे मुख्यतः जैविक , मनोवैज्ञानिक, सामाजिक एवं परिवेशजनित कारण होते हैं. इसलिए हमें अपने अंदर के नकारात्मकता को निकाल बाहर कर संतुलित व संतुष्ट जीवन शैली अपनानी चाहिए. आत्मसंयम इसमें काफी हद तक सहायक हो सकता है. वही इस संबंध में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णानंद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वस्तुतः आक्रामकता एक गंभीर मनोविकार है, जिससे आत्मनियंत्रण और सकारात्मक सोच के द्वारा ही मुक्ति मिल सकती है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार में भाग लेने वाले छात्र - छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में डॉक्टर बाल भगवान शर्मा, प्रोफेसर श्रीनाथ शर्मा, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर माधव सिंह, प्रोफेसर प्रवीण दीपक, प्रोफेसर स्नेहा स्वरूप, पिन्टु कुमार, लवकुश कुमार, वन्दना सरस्वती , अर्चना कुमारी इत्यादि शामिल रहे. जिसकी जानकारी एसएस कॉलेज जहानाबाद के मीडिया समन्वयक, नीरज कुमार ने दी है.