औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से मगध प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने हेतु कराया है ध्यान आकृष्ट

औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से मगध प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने हेतु कराया है ध्यान आकृष्ट
BJP MP drawn attention to provide water from river Ganga

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से मगध प्रमंडल के सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि आप स्वयं अवगत है कि मगध के सभी जिले पानी की कमी वाले जिले है. कुछ वर्षो को अपवाद स्वरूप छोड़कर कमोवेश हर वर्ष अकाल की ही स्थिति रहती है. पीने के पानी का अभाव तो प्रतिवर्ष मार्च महीने से जून - जुलाई महीने तक रहता है. इस वर्ष तो जनवरी-फरवरी से ही चापाकल सूखने लगे थे, और पेयजल का घोर अभाव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सुझाव के रूप में कहना चाहता हूँ, कि गंगा नदी से पाईप के माध्यम से औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के दक्षिणी हिस्से, बिहार - झारखंड की सीमा तक पहुँचाया जा सकता है, और इस इलाके की नदियों को जलाशय के रूप में उपयोग किया जा सकता है. इस क्षेत्र में बहने वाली चौड़ी - चौड़ी सुखी नदिया नीलांजना (फल्गु ), मोरहर, सोरहर, मदार, झरही, केशहर, टेकारी, अदरी, बटाने, पुनपुन आदि नदियों में गंगा का पानी गिराकर इनमे जगह - जगह पानी को एक स्तर तक रोकने की व्यवस्था कर पेयजल के गंभीर संकट का समाधान संभव हो सकता है.

जल संकट को जिस गंभीरता के साथ अभी आपने संज्ञान लिया है. इससे लोगों को काफी उम्मीद जगी है. मेरा अनुरोध होगा कि मेरे सुझाव का अध्ययन कराकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधितो को देने का कष्ट करेंगे, ताकि जल संकट झेल रहे औरंगाबाद गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले की जनता को राहत मिल सके. इस पत्र का प्रतिलिपि बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बिहार, पटना को संलग्न है.