औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध सम्मानित उद्योगपति, रतन टाटा के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक - संवेदना
औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध सम्मानित उद्योगपति, रतन टाटा के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक - संवेदना
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध उधोगपति, महान देशभक्त एवं पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्व सांसद ने इनके कृतज्ञ को याद करते हुए कहा कि रतन टाटा उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका संपूर्ण जीवन देश के औद्योगिक, सामाजिक एवं हर क्षेत्र में विकास को समर्पित था.
रतन टाटा ईमानदारी नैतिक, नेतृत्व और परोपकार की एक मिसाल थे. जिन्होंने उद्योग के क्षेत्र में भारत के साथ-साथ पूरे दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी है. भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य, जनसेवा एवं विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए हम सभी देशवासी आपको सदैव याद करेंगे. उनकी सादगी जीवन नेतृत्व और दूरदर्शिता हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी. बिहार भाजपा के नेता सह उद्योगपति, सुनील सिंह ने कहा कि रतन टाटा का निधन पूरे भारत के लिए बहुत दुखद है.
इन्होंने कॉर्पोरेट ग्रोथ राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ सामाजिक कार्य में अहम योगदान दिया है. रतन टाटा ने भारत में मॉडर्न बिजनेस लीडरशिप को मार्गदर्शन देने और डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं व्यापार क्षेत्र से जुड़े सभी वर्ग के लोगों ने शोक व्यक्त किया है.