अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित
Anil Arora coeditor director Chetan Advertising honored with Legend Dadasaheb Phalke Award 2023
कृष्णा चौहान फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर श्री कृष्णा चौहान 'चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023' का भव्य आयोजन गत दिनों मुम्बई महानगर माया नगरी के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया गया.'केसीएफ' प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कामों की बदौलत मीडिया जगत में अपनी एक उम्दा खास में उन चुनिदा जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मीडिया में मुकाम बनाया है.श्री अनिल अरोड़ा ने जिस तरह से कोरोना काल के दौरान दुनिया एवं मीडिया के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, साथ ही जनसेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई, उससे उन युवाओं को भी प्रेरणा मिली समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है.
इसी कड़ी में दिल्ली जो इस उम्र में ही समाजसेवा के जरिए देश व समाज की निःस्वार्थ भावना के अंतर्गत स्थित सेवा करना चाहते हैं.श्री अनिल अरोड़ा का मानना है कि यदि जीवन में सफलता ऊँचाईयों को नित छूते रहना है तो जीवन में संघर्ष से कभी मुंह मत मोड़ो और अनिल अरोड़ा को मीडिया व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य कठिन परिश्रम करते हुए और कर्म के फल की इच्छा न रखते हुए पूरे निःस्वार्थ करने के लिए उन्हें लीजेंड दादा फाल्के साहब सम्मान 2023 से विशेष तौर से कुमार सानू के साथ बॉलीवुड में मेलोडी के भारतीय पार्श्व गायक किंग, वह हजारों बॉलीवुड हिंदी सुपर हिट गाने गाने के लिए प्रसिद्ध हैं.
साथ दिलीप सैन फैमस संगीतकार, सुनील पाल कॉमेडियन ,शिरीन फरीद अभिनेत्री डांसर के साथ अन्य गण मान्य जन अनिल अरोड़ा सह-संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग नई दिल्ली आप बहुत बहुत बधाई डॉ कृष्णा चौहान के जन्म के उपलक्ष्य में 4 मई 2023 को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023चौथे साल में आपको कृष्णा चौहान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया हो तो यकीनन समाज के दिलों पर आप राज पर सम्मानित किया गया. इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद श्री अनिल अरोड़ा ने और परमपितापरमात्मा की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.