सुर की पहचान के विनर बने मंजीत सिंह दूसरे स्थान पर राजेश अंजना तीसरे स्थान पर जफ़र मुस्तफा
Manjit Singh became the winner of recognition of Sur, Rajesh Anjana in second place, Zafar Mustafa in third place.
अगस्त 2022 को आगाज़ हुए शो सुर की पहचान का भव्य समापन हुआ 4 महीने के एक लम्बे सफर में कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया शो की सबसे खास बात जो इसे अन्य सिंगिंग रियलिटी शो से भिन्न बनाती है इस शो के प्रतिभागियों की उम्र इस शो में मुख्य रूप से 30 साल से ऊपर के लोगों को गाने का अवसर दिया गया.
आकेदेख द्वारा दिए गए अवसर का प्रतिभागियों ने भी खूब लाभ उठाया और हर राउंड में जज दीना दास और सिंगर कप अजीत के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया शो के ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिए शो में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने शिरकत की साथ ही शंकर भूषण जी भी देखने को मिले ग्रैंड फिनाले में आये हर प्रतिभागी ने जज का दिल जीता ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार से है जितेंदर गाँधी, उमेश कुमार, मंजीत सिंह, अजय, जफ़र मुस्तफा, राजिंदर कुमार, राजेश लाख, शैलेश किशोर, दलबीर सिंह दिलबर, क्रिस्टोफर टुनियस, वेद प्रकाश गुप्ता, राजेश अंजना, नवीन राज सिंगला ने भाग लिया.
इस शो के विनर बने मंजीत सिंह जीने 3100 का कैश प्राइज एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, दूसरे स्थान पर रहे राजेश अंजना जिन्हे 2100 का कैश प्राइज एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, तीसरे स्थान पर रहे जफ़र मुस्तफा जिन्हे 1100 नकद राशि एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ शो में चौथे और पांचवे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी 500 रूपए नकद एवं सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया चौथे स्थान पर रहे राजेंद्र कुमार एवं पांचवे स्थान पर नवीन राज सिंगला यहाँ पर हम आपको बता दे, विनर को दी गई नकद राशि निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट द्वारा स्पोंसर की गई.
शो के समापन पर मुख्य परमजीत सिंह पम्मा ने विनर समेत शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया साथ ही उनके बेहतरीन भविष्य के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनायें भी दी.