सामाजिक सौहार्द पर दिल्ली में उच्चस्तरीय कांफ्रेंस का ismatimes द्वारा हुआ आयोजन
हमारे देश सदियों की गरिमा का प्रतिक रहा है हमारा सामाजिक सौहार्द. जब समाज और देश में सामाजिक सौहार्द होगा तभी विकास होगा, देश खुशहाल होगा और तब ही प्रधान मंत्री का स्लोगन सबका साथ सबका बिकास साकार होगा.
आज दिनांक 25 जून 2023 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली के कमला देवी ब्लॉक में सामाजिक सौहार्द एवं विकास को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस साल की पहली मानसून की बारिश रात 3 बजे शुरू हुई और पुरे दिन होती रही. कार्यक्रम का समय 2 बजे था. कुछ मेहमान अपने समय पर आये, कुछ बारिश के कारण 3 बजे आये और देर तक आते रहे. कार्यक्रम आधे घंटे देर से ठीक दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ . कार्यक्रम के आयोजकों एवं समर्थकों ने अपने निर्धारित समय पर ठीक 5 बजे कार्यक्रम का समापन किया.
वक्ताओं में लेसोथो उच्चायोग मामलों के प्रभारी महामहिम थबांग लिनुस खोलुमो, गुरु मां आचार्य अनीता जोकि सर्वा फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी और सीईओ हैं. डॉ. ताजुद्दीन अंसारी, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली एवं नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. एम.डी. थॉमस, संस्थापक निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ हार्मनी एंड पीस स्टडीज, विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी, सलाहकार (भारतीय वायु सेना) - सुभारती रक्षा अकादमी, डॉ. ए.के. मर्चेंट, डॉ. ए.के. मर्चेंट, लोटस टेम्पल और भारत के बहाई समुदाय के राष्ट्रीय ट्रस्टी सह-सचिव हैं; डॉ. एम.यू. दुआ, निदेशक, संस्थापक, अखिल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, डॉ. गौरव गुप्ता, अध्यक्ष, ग्लोबल ट्रेड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया, श्री ज़हीर ज़ैदी, निदेशक, वॉयस ऑफ पीपल, रीमा ईरानी, शाहिद सिद्दीकी शामिल रहे. सबने बहुत बेबाक होकर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम की विशेषता रही सभी का सहयोग जो बहुत कम मिलता है. सभी धर्म के लोग एक साथ आकर जो सामाजिक सौहार्द बनाया वह सामाजिक सौहार्द ख़राब करने वालों के मुँह पर तमाचा है. हमारे देश सदियों की गरिमा का प्रतिक रहा है हमारा सामाजिक सौहार्द. जब समाज और देश में सामाजिक सौहार्द होगा तभी विकास होगा, देश खुशहाल होगा और तब ही प्रधान मंत्री का स्लोगन सबका साथ सबका बिकास साकार होगा.
वहीं कई मशहूर हस्तियों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सूची नीचे दी गई है:
श्री वाहिद खान जो ऊर्जा के क्षेत्र में वैज्ञानिक हैं. वह एक बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वह ह्यूमन ग्रोथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. ऊर्जा बचत से संबंधित कई नवीन परियोजनाओं के पीछे उनका ही दिमाग था. वह वह व्यक्ति थे जिन्होंने एलईडी लाइट, स्मार्ट लाइट, एआईआर सर्किट ब्रेकर में जीएसएम तकनीक का उपयोग और कई अन्य अवधारणाएं पेश कीं.
श्री जमाल खान, सामाजिक कार्यकर्ता, एक एनजीओ चलाते हैं और विधवाओं, अनाथों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए काम करते हैं
ब्रिगेडियर मनोज एआर, कमांडेंट, सैन्य कानून संस्थान
श्री अमल गर्ग (आईआरएस आईटी:1995), मुख्य सतर्कता अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों (यानी एचसीआई, एआईएएसएल, एआईईएसएल, एएएएल और एआईई) के सीवीओ भी हैं. उन्होंने आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर काम किया है. उनके पास आयकर विभाग की जांच शाखा में काम करने का समृद्ध अनुभव है, जो तलाशी और जब्ती अभियान चलाता है.
रियाजुद्दीन सैफी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सामाजिक एकता मोर्चा
शहीद स्क्वाड्रन लीडर आई.एच. की पत्नी नरगिस नकवी नकवी (आईएएफ). शहीद स्क्वाड्रन लीडर आई.एच. नकवी 27 सितंबर 1984 को सियाचिन ग्लेशियर में कार्रवाई में मारे गए थे.
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. साधना मेहता, जिन्होंने पिछले चालीस वर्षों से बाल चिकित्सा के क्षेत्र में काम किया है और नवजात शिशुओं को बचाने का शौक रखती हैं. अपने करियर के इस पड़ाव पर भी उनका उत्साह, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता सराहनीय है और कई लोगों के लिए प्रेरणा रही है. वह दयालु, मिलनसार, प्यार करने वाली है और न केवल पेशेवर बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है.
डॉ. अशोक चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, अध्यक्ष, जन कल्याण मोर्चा, भारत-नेपाल जन कल्याण
दिलीप झुनझुनवाला, परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष नेशनल अकाली दल (एनएडी), अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा)
डॉ.ए.के.गुप्ता, होम्योपैथिक सलाहकार, संस्थापक निदेशक: AKGsOVIHAMS मेडिकल सेंटर, अध्यक्ष: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, दिल्ली राज्य
स्नेहा त्यागी ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 500 अंकों में से 497 अंकों के साथ 99.40% अंक प्राप्त करके पूरी दिल्ली को गौरवान्वित किया.
गफ़रुद्दीन अंसारी. वह व्यक्तिगत स्तर पर हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
समाज सुधारक सगीर अब्बासी पिछले 6 वर्षों से बाल, नशा मुक्ति और अन्य सामाजिक कार्य कर रहे हैं.
फैजान मेहदी और अबू तुराब, संस्थापक, आई एम होप फाउंडेशन
मैडम गिन्नी कपूर्ड और अन्य लोगों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के अंत में जलपान का आयोजन हुआ जिसमे अतिथियों ने अपने-अपने विचारों का साझा किया.