लोजपा का 23वा स्थापना दिवस समारोह मनाने हेतु लोजपा (रामविलास) के पार्टी पदाधिकारियों ने की बैठक
लोजपा (रामविलास) के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह ने ही हम लोगों का नाम काटकर सभी मीडिया कर्मियों को न्यूज़ भेजें है, जबकि मैं कभी भी किसी का नाम नहीं काटता हूं, और हमेशा अपने पार्टी के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करता हूं.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर बुधवार दिनांक - 23 नवंबर 2022 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रभारी मंत्री, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, रोहित कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष, संजय पासवान, मंतोष पासवान, विभीषण गहलोत, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष की मौजूदगी में ही एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को स्पष्ट रूप से औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह ने मंच से ही संबोधित करते हुए कहा कि यदि पार्टी में किसी भी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष या कार्यकर्त्ता को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है, तो पार्टी हित में काम करें, अन्यथा ऐसे धोखा देने वाले लोगों को पार्टी में रहने की भी कोई जरूरत नहीं है. जिले के सभी विंग, पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है. हमारी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को हमेशा सम्मान देती है. मैं भाषण कम देता हूं. हम काम पर विश्वास अधिक रखते हैं. जो हमेशा संगठन में काम आए. जो संगठन में ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हैं. हम उनको पद देकर / दिलवाकर ऊपर भी ले जाने का काम करते हैं.
इसके अलावे प्रभारी मंत्री, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह ने औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर को भी स्पष्ट रूप से आदेश देते हुए कहा कि जो विंग के लोग किसी भी मीटिंग में नहीं आ रहे हैं. हमें उसका लिखित दीजिए. जो तीसरा बार भी पार्टी के मीटिंग में नहीं आए, तो उसका भी लिखित हमको जरूर दीजिए. हमें अपनी ताकत चाहिए. हमारे पार्टी के यदि पांच या दस ही कार्यकर्ता भरोसेमंद साथी हैं, तो हमें सिर्फ ऐसे लोगों की ही जरूरत है. ना की मुझे बेवजह सिर्फ पार्टी में झुंड दिखाने के लिए पच्चीस या पच्चास की संख्या में कार्यकर्ताओं की कोई जरूरत है.
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने मंच से दुःख व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि जिले के अंदर हमेशा अध्यक्ष बदलाव का भी मुद्दा सामने आ रहा है. जो पार्टी हित के लिए नहीं है. जो व्यक्ति पार्टी के लिए ईमानदारी पूर्वक सप्ताह में दो - तीन दिन भी काम न करता हो. उसे पार्टी में रहने की आवश्यकता ही क्या है? कि जब पार्टी का प्रदेश या केंद्र से कभी भी फोन आता है. तब मालूम हो कि यहां तो पार्टी का कोई पदाधिकारी या कार्यकर्ता ही मौजूद नहीं है? तब वैसे वक्त में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को ढूंढते ही रह जाएं?
ध्यातव्य हो कि इसी मुद्दे पर उदाहरण पेश करते हुए औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए सभी लोगों को बहुत ही ठेठ भाषा में सुनाते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा वर्तमान में पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ी है. इसके बावजूद भी बाईक की संख्या निरंतर बढ़ रही है. तब भी यदि किसी के अपने घर या परिवार में कोई कार्यक्रम होता है. तब लोग 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक के दामों पर भी पेट्रोल खरीद कर लोग कार्यक्रम में काम कर लेते हैं. लेकिन जब कभी भी अपने पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है.
तब पार्टी के ही कुछ वैसे लोगों से लोग कहते हैं कि हम लोगों को तो कार्यक्रम में पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराइए, और खर्चा दीजिए. तभी हम अपना पार्टी के कार्यक्रम में जाएंगे, अन्यथा संभव नहीं है? जो पार्टी के लिए भी काफी गंभीर चिंता का विषय है? इसलिए मैं भी ऐसे लोगों को स्पष्ट ही कह दे रहा हूं, कि यह आपके घर का कार्यक्रम हो रहा है. आगामी 28 नवंबर 2022 को भी यदि पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है? तो यह भी कार्य आपके घर की पार्टी का ही है? पार्टी के कोई सभा या चुनावी कार्यक्रम नहीं हो रहा है. जो आप लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी साधन या खर्चा दिया जाएगा, और आप लोग किसी से भी खर्चा मांगिएगा? यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति पार्टी में सोचते होंगे? तब पार्टी में ऐसे लोगों की कोई आवश्यकता भी नहीं है.
यह बहुत ही दुःख की बात है. इसलिए पार्टी में दिखाने के लिए हमें भीड़ की आवश्यकता नहीं है. ईमानदार संगठन का आदमी होना चाहिए. आप लोग भी देखे होंगे, या न्यूज़ भी देखे / सुने होंगे, कि रोहतास जिला अंतर्गत जब डेहरी ऑन सोन के बगल में अकोढ़ी गोला में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान का कार्यक्रम हुआ. तब वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. रोहतास जिला का प्रभारी भी मैं ही हूं. मैं 13 तारीख को गया, और 14 तारीख को अकोढ़ी गोला में कार्यक्रम लग गया था. इसलिए मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यदि आप लोगों के पास समय नहीं है. तब ऐसे लोगों को पार्टी में भी रहने के लिए कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे लोग पार्टी के साथ सिर्फ छल कर रहे हैं. लेकिन यदि आप ईमानदारी से काम करें. अपने पार्टी के लिए गांव से टोली लेकर निकले. तब हो सकता है कि जो लोग आपके कार्यक्रम के बारे में नहीं जान रहे होंगे. वो भी आपके साथ हो जाएं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, पूर्व औरंगाबाद जिलाध्यक्ष एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह को भी जब मंच पर बोलने के लिए मौका मिला.
तब कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं पार्टी के स्थापना के वक्त दिल्ली में ही जुड़ा था. तब प्रथम बार में ही मुझे युवा लोजपा का महासचिव बनाया गया था. उस वक्त औरंगाबाद जिला में पार्टी का कोई जिलाध्यक्ष भी नहीं बना था. इसके बाद जब नरेंद्र बाबू प्रदेश अध्यक्ष बने. तब औरंगाबाद जिला में सरयू बाबू जिलाध्यक्ष बने थे, और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के युवा जिलाध्यक्ष, नसीम जी को बनाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था, कि राजपूत जाति की संख्या से अलग हटकर अल्पसंख्यक समाज का भी युवा जिलाध्यक्ष बनाया जाए. हमको जो टास्क मिला. उसी आधार पर हम पार्टी में काम करते रहें. उस वक्त तो पार्टी के कार्यक्रम में पटना जाने के लिए भी रात भर जागना पड़ता था. इसलिए आप लोग यदि आदमी को लाने, ले जाने की व्यवस्था की बात करने के बजाय यदि ईमानदारी पूर्वक जोश और जुनून के साथ नारा लगाकर, पैदल चलकर काम कीजिएगा. तब पार्टी का भी एक अलग माहौल बनेगा. लोग आपके साथ होंगे.
इसलिए आप लोग केवल सभी लोगों को जागरूक कीजिए. जनसंपर्क बढ़ा दीजिए. सब कोई अपना - अपना नाम का एक बैनर, पोस्टर बनवा लीजिए. पार्टी का वीजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के बारे में लोगों को बताइए. लोग आपके साथ पार्टी में अवश्य जूडेगे. इसके अलावे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह को भी जब मंच से बोलने का मौका मिला. तब मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मुझे दुःख होता है कि मैं जब किसी भी मीडिया कर्मियों को न्यूज़ लिखकर भेजता हूं. तब पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का नाम लिख करके ही हम सभी मीडिया बंधुओं को न्यूज़ भेजते हैं.
इसके बावजूद भी हम पर कुछ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया जाता है कि लोजपा (रामविलास) के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह ने ही हम लोगों का नाम काटकर सभी मीडिया कर्मियों को न्यूज़ भेजें है, जबकि मैं कभी भी किसी का नाम नहीं काटता हूं, और हमेशा अपने पार्टी के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करता हूं. यदि किसी को ना विश्वास हो. तब आप लोग भी पूर्व में मेरे द्वारा व्हाट्सएप पर लिखकर मीडिया कर्मियों को भेजा हुआ न्यूज़ को देख लीजिए. मैंने किसी का भी नाम नहीं काटा है.
यदि मेरे द्वारा न्यूज़ भेजने के बाद किसी भी मीडिया बंधुओं को न्यूज़ भेजने के लिए जल्दी बाजी रहता है. समय कम रहता है . तब ऐसी परिस्थिति में यदि किसी का नाम कोई भी मीडिया कर्मी द्वारा छूट जाता है. तब उसमें हम क्या कर सकते हैं? इसके बावजूद भी पार्टी के कुछ लोग हमको कहते हैं, कि आपको भी जिला मीडिया प्रभारी से हटवा देंगे. इसलिए हमको कोई धमकी भी ना दें, कि आपको भी लोजपा (रामविलास) के जिला मीडिया प्रभारी से हटवा देंगे. यदि मुझे हटवाना ही है. तब मुझे भी हटवा दिजिए. मुझे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इसलिए कि मैं भी अपने पार्टी के लिए हमेशा ईमानदारी पूर्वक कार्य करता हूं, और हमेशा करता रहूंगा. हालांकि जिला मीडिया प्रभारी ने जब मंच से इस बात को बोलना शुरू किया था. तब पार्टी के कुछ लोगों ने इस बात पर रोकने का भी प्रयास किया. लेकिन जिला मीडिया प्रभारी ने भी बिना हिचकीचाय हुए अपनी बात सबके समक्ष स्पष्ट रूप से मंच पर बोलते हुए रख ही दिया. वहीं मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, शंभू कुमार सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आर0जे0डी0 के लोगों को भी लगभग 50 लोगों को वरीय नेता, प्रमोद (भैया) कुमार सिंह के साथ मिलकर हम अपने पार्टी में साथ जोड़े हैं.
अगला कार्यक्रम में भी मैक्सिमम लोगों को पार्टी में जोड़ेंगे, और लाएंगे. नबीनगर क्षेत्र से पहुंचे निखिल कुमार सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इस बार स्थापना दिवस समारोह में नबीनगर क्षेत्र भी अपना जलवा बढ़-चढ़कर दिखाएगा. इसके बाद नबीनगर से ही आए हुए अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए जात पात से हटकर हमेशा ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे.
पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मेरे द्वारा ग्रुप में लिखित सूचना देने के बावजूद भी पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं आते हैं. वैसे लोगों को भी अब नाम हटा दिया जाएगा. इसके अलावे भी पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने बारी - बारी से अपना पक्ष रखा. ध्यातव्य हो कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 28 नवंबर 2022 को पार्टी का 23वा स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय में ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.