कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में उठाया नवसृजीत विधालय भवन निर्माण का मामला
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में मंगलवार को सवाल पूछा है कि क्या मंत्री शिक्षा विभाग के यह बतलाने की कृपा करेंगे, की क्या यह बात सही है कि औरंगाबाद जिला के कुटुंबा विधानसभा अंतर्गत प्रखंड नवीनगर के विभिन्न गांवो यथा हरिहरपुर, बेलगोरया, सिकरियारतन में नवसृजित विद्यालय स्वीकृत होने के बावजूद अब तक अपना भवन नहीं बन पाया है? यदि हां, तो सरकार कब तक उक्त विद्यालयों का अपना भवन बनवाने का विचार रखती है? नही तो क्यों?
तब इस पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री, माननीय विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वस्तु स्थिति यह है कि औरंगाबाद जिला के प्रखंड नबीनगर अंतर्गत विभिन्न गांवो यथा हरिहरपुर, बेलगोरेया एवं सिकिरीयारतन में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत है. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलगोरैया विद्यालय हेतु भूमि अप्राप्त रहने के कारण भवन निर्माण नहीं हो सका है.
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी से उक्त दोनों विद्यालयों के भवन निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. भूमि प्राप्त होने के पश्चात भवन निर्माण हेतू अग्रेतर कारवाई की जाएगी. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिकरियारतन के भवन निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध हो गई है. वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में भवन निर्माण कार्य करा लिया जायेगा.