औरंगाबाद में मनाया गया पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि

स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि रविवार दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय स्थित आई0 एम0 ए0 हाल में मनाया गया.

औरंगाबाद में मनाया गया पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि
Third death anniversary of Ram Vilas Paswan celebrated

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी संस्थापक, कई विभागों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि रविवार दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय स्थित आई0 एम0 ए0 हाल में मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत म्यूजिशियन, रविन्द्र कुमार की टीम एवं स्थानीय गायक टिंकू टाइगर द्वारा निर्गुण भजन गाकर की गई. आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जीवनी पर बारी बारी से प्रकाश भी डाला गया.

इस मौके पर जिला संयोजक एवं प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी संस्थापक, कई विभागों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आदरणीय रामविलास पासवान जी आज हम सबों के बीच तो नहीं हैं. लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ों युवाओं के जेहन में जिंदा है. उनकी यादें हम लोगों के दिलों में हमेशा रहेगी. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

इसी मौके पर जिला प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह ने भी कहा कि लोजपा संस्थापक व पद्मभूषण से सम्मानित आदरणीय रामविलास पासवान जी आज हम सबों के बीच नहीं है. लेकिन आज मैं उनकी तीसरी पुण्यतिथि उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक अनुसूचित जाति में जन्में हुए ऐसे मसीहा रहे. जिन्होंने अपने 74 वर्ष के संघर्ष पूर्ण जीवन में सभी समाज के लिए कार्य किया.

आदरणीय रामविलास ने अपने 32 वर्षो के राजनीतिक जीवन काल में 11 बार चुनाव लड़े. जिसमें 09 बार चुनाव जीते. पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को केंद्र सरकार में 06 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का भी अवसर मिला. साथ ही कई विभाग के मंत्री पदों पर भी रहकर पद को सुशोभित करने का काम किया. वहीं दलित सेना के जिला प्रधान महासचिव, अखिलेश पासवान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान ने जिस सोच से दलित सेना की स्थापना की. उसे हम सभी दलित सेना के कार्यकर्ता संकल्प लेकर जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. इस कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, पार्टी प्रधान महासचिव, विभीषण गहलोत, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष, अशोक पासवान, औरंगाबाद सदर प्रखंड अध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष, कुमार आर्य, जिला महासचिव, लखन पासवान, दलित सेना महासचिव, अखिलेश पासवान, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, शंभू कुमार सिंह, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष, अरविंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष, निखिल कुमार, अशोक पासवान, राजू पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन सिंह, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष, नंदलाल पासवान, उदित सिंह, ललन पासवान, छात्र नेता मुन्ना पासवान, राहुल सिंह, नगर अध्यक्ष, रंजीत शाह, युवा नगर अध्यक्ष, ज्ञानदीप, दशरथ पासवान, मनजीत, अशोक कुमार, कुंदन, यशवंत, युवा जिला उपाध्यक्ष, संतोष पासवान, जिला उपाध्यक्ष, शुभम कुमार सिंह, रिशु सिंह, अमित राय, रघु साव, बम बम सिंह, टिंकू बाबा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसी अवशर पर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, अभिषेक कुमार सिंह द्वारा सदस्यता अभियान का शुरुआत की गई. जिसमें लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में भी जुड़े. पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तीसरी पुण्यतिथि पर जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा रक्तदान भी किया गया. जिसकी जानकारी लोजपा (रामविलास) के जिला प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह ने दिया है.