आगामी 02 फरवरी 2024 को पटना स्थित गाँधी मैदान मे कोईरी समाज का होगा महाशक्ति प्रर्दशन

फर्जी जातीय जनगणना रिपोर्ट को हथियार बनाकर कुशवाहा दांगी समाज को अपमानित एवं जलील करने के खिलाफ आगामी 02 फरवरी 2024 को पटना स्थित गाँधी मैदान मे कोईरी समाज का होगा महाशक्ति प्रर्दशन

आगामी 02 फरवरी 2024 को पटना स्थित गाँधी मैदान मे कोईरी समाज का होगा महाशक्ति प्रर्दशन
On 02 February 2024, there will be a super power demonstration of Koeri community at Gandhi Maidan in Patna

अजय कुमार पाण्डेय:

पटना: (बिहार) शोषित इंकलाब पार्टी और कुशवाहा / दांगी समाज की बैठक पटना स्थित जगदेव पथ में राज्य कार्यालय बिहार के स्तर पर हजारों की संख्या में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, नागमणि की अध्यक्षता में गुरुवार दिनांक - 05 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुई. जिसमें खास तौर पर वक्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट में कुशवाहा समाज को मात्र 4. 21% दिखाया गया है, और दांगी समाज को 1/2 प्रतिशत दिखाया गया है, जबकि 2014 मे इस समाज की जनसंख्या 9% प्रतिशत थी.

इस बैठक को संबोधित करते हुए शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि उर्फ नागमणि कुशवाहा ने कहा कि हमने सैकड़ो कुशवाहा / दांगी समाज के गाँव में फोन किया. सभी जगहों से लोगों ने एक स्वर में बताया कि हमारे गाँव में जातीय जनगणना हुआ ही नहीं है. जातीय जनगणना की घोषणा के पूर्व कहा गया था, कि आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति की भी गणना की जाएगी. लेकिन जो रिपोर्ट प्रकाशित हुआ है. उसमें मूल उद्देश्य का जिक्र तक नहीं है. इस बैठक में सैकड़ो वक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नागमणि कुशवाहा के संबोधन का जोरदार समर्थन भी किया, और कहा कि सही मायने में कुशवाहा / दांगी बहुल गाँव में गणना जानबुझ कर नहीं कराया गया.

इस बैठक को संबोधित करते हुए नागमणि ने कहा कि मुसलमान और यादव का जो रिपोर्ट आया है. मैं उसका पुरजोर समर्थन करता हूँ. लेकिन मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूँ, कि बिहार राज्य के किसी भी जिला या प्रखंड में कुशवाहा / दांगी समाज की जनसंख्या यादव समाज से 2 - 4% प्रतिशत ही कम है. ऐसी स्थिति में यादव 14 14% हैं, और मात्र कोईरी 4.21% प्रतिशत ही क्यों?

इसलिए जातीय जनगणना कि रिपोर्ट यह साबित करता है, कि जान बुझ कर कुशवाहा / दांगी समाज को अपमानित एवं जलील कर राजनितिक रूप से इस समाज के मनोबल को तोडने की कोशिश की गई है. कुशवाहा / दांगी समाज का इतिहास शानदार और जानदार रहा है. इस समाज

ने महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक और भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जैसे महापूरूषो को जन्म दिया है.