भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ औरंगाबाद पहुंचकर माननीय राहुल गांधी ने गांधी मैदान में की जनसभा
माननीय राहुल गांधी ने फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित महानायक अमिताभ बच्चन, चर्चित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एवं क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली पर भी तंज कसा, तथा अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर वहां के प्रधानमंत्री से गले मिलते हैं, तो यहां के अखबार, टी0वी0 चैनल में प्रमुखता से खबर दिखाई जाती है.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम पर लगभग तीन घंटे विलंब से गांधी मैदान औरंगाबाद पहुंचकर माननीय राहुल गांधी ने किया जनसभा. महागठबंधन के लोग भी रहे मौजूद. मगर ओरंगाबाद जिले के चारो राष्ट्रीय जनता दल विधायक मंच पर रहे नदारद.
मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष, कौलेश्वर प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल विधायक एवं नेताओं की पटना में बैठक रखा गया है. इसीलिए राष्ट्रीय जनता दल के कोई भी विधायक आज यहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच पर नहीं आए हैं.
साथ ही गुरुवार दिनांक - 15 फरवरी 2024 को गांधी मैदान औरंगाबाद में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पूरे कार्यक्रम में माननीय राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी तथा देश के मीडिया कर्मियों पर ही कटाक्ष किया. साथ ही अपने भाषण के दौरान माननीय राहुल गांधी ने फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित महानायक अमिताभ बच्चन, चर्चित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एवं क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली पर भी तंज कसा, तथा अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर वहां के प्रधानमंत्री से गले मिलते हैं, तो यहां के अखबार, टी0वी0 चैनल में प्रमुखता से खबर दिखाई जाती है.
फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता, अभिनेत्री या क्रिकेटर को बुलाते हैं, तो सभी अखबारों, चैनलों में प्रमुखता से खबर छपती है, चलती है. लेकिन हम लोग सच्चाई से कहीं भी रूबरू होते हैं. जनहित की बात करते हैं. तब देश के मीडिया खबर को सही ढंग से नहीं दिखाते हैं. इसके बाद विगत 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुई प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा मामले में भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, माननीय राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि जब प्रभु श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा किया गया था. तब अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपतियों को छोड़कर किसी भी गरीब को आप लोगों ने देखा क्या? इसलिए भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ की ही पार्टी है, और प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की कोई गारंटी नहीं है.
कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है. जो कभी भी झूठ नहीं बोलती है. ईमानदारी पूर्वक धरातल पर कार्य करती है. वहीं इस पूरे कार्यक्रम में मंच पर मौजूद कांग्रेस के सीनियर लीडर माननीय तारिक अनवर, जय राम रमेश एवं नागालैंड, केरल दोनों राज्यों के पूर्व राज्यपाल रह चुके तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व निखिल कुमार को बोलने का भी मौका नहीं दिया गया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी मैदान औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपने पूरे संबोधन में प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को शायराना अंदाज में ही घेरा, और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वे कहते थे, कि मैं मर जाऊंगा. मिट्टी में मिल जाऊंगा. लेकिन भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा. परंतु आज भाजपा की गोद में ही जाकर बैठ गए. जो बिहार की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता भी देख रही है.
इसके बाद अपने संबोधन के दौरान ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यू0पी0ए0 शासन काल में बिहार को 2 लाख करोड़ रूपया विकास कार्य हेतू दिया गया था. इसके अलावे आयोजित इस न्याय यात्रा कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, अवधेश कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद, डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, मदन मोहन झा, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, कौकब कादरी, इंटर प्रदेश अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश, चर्चित नेता कन्हैया कुमार, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार, औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व हम पार्टी के सांसद प्रत्याशी, गया जिला के पूर्व विधान पार्षद व वर्तमान राष्ट्रीय जनता दल नेता उपेंद्र प्रसाद, विधान पार्षद, प्रेमचंद्र मिश्रा, महिला कांग्रेस नेत्री शरबत जहां, विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजद जिलाध्यक्ष, अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष, कौलेश्वर प्रसाद यादव, राजद नेता इंजिनियर सुबोध कुमार सिंह, गरीब दास, राजाराम सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.