कई स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को औरंगाबाद पुलिस ने किया बरामद
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कई स्थानों से दुपहिया वाहन चोरों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को औरंगाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताया बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय औरंगाबाद महराजगंज रोड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने से ही होंडा शाइन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या - बी0आर0 - 26 एन - 8346 की चोरी हुई थी.
तब इस संदर्भ में उक्त वाहन के मालिक मनोज कुमार सिंह, साकीम - धनाव, थाना - देव ने भारतीय दंड विधान की धारा - 379 के तहत नगर थाना में कांड संख्या - 156 / 24 दिनांक - 23 फरवरी 2024 को दर्ज कराया था. तब लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने के कारण पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, अमान्नुलाह खां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष तथा अनुसंधानकर्ता प्र0 पुलिस अवर निरीक्षक, अनित कुमार को शामिल किया गया था.
तब उक्त टीम के सदस्यों द्वारा अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में आसूचना संकलन कर 24 घंटा के अंदर चोरी गई होंडा शाइन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या बी0आर026एन - को गंगटी मोड़ से बरामद किया गया, तथा घटना में संलिप्प्ट अपराधकर्मी आलोक कुमार, पिता - सूबा यादव, साकिम - रति खाप, थाना - अंबा को गिरफ्तार किया गया.
इसी प्रकार जिला मुख्यालय स्थित दानी बिगहा पार्क से भी 10 दिसंबर 2023 को भोजा बिगहा, थाना - मुफ्फसिल के रहने वाले ललन सिंह, पिता - महेंद्र यादव का हीरो होंडा प्रो मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या - बी0आर026एफ0 - 8994 की चोरी हुई थी. जिनके द्वारा नगर थाना कांड संख्या - 875 / 23 दिनांक - 10 दिसंबर 2023 को भारतीय दंड विधान की धारा - 379 के तहत दर्ज कराया गया था.
तब उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा वैज्ञानिक पद्धति की सहायता से कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अंकित कुमार, उम्र लगभग 19 वर्ष, कुंदन कुमार दोनों साकिम - अहरी, थाना - नगर को दिनांक - 22 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया. जो इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया है कि चोरी गई मोटरसाइकिल विशाल कुमार, पिता का नाम ना मालुम, साकिम - पंचहरा, थाना - खुदवॉ, जिला - औरंगाबाद को 8,600 रूपया में बेचा हूं. उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तथा विशाल कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी किया जा रहा है, तथा उक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी प्रकार नगर थाना में ही कांड संख्या - 121 / 24 दिनांक - 12 फरवरी 2024 को भी भारतीय दंड विधान की धारा - 379 के तहत चोरी गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या - बी0आर026एफ - 9834 को पुलिस द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था. जिसके भय से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को पंचहरा गांव, थाना - खुदवॉ, जिला - औरंगाबाद में सड़क किनारे लगा दिया गया था. जहां से नगर थाना की पुलिस द्वारा लावारिस हालत में बरामद किया गया है. जिसकी जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, अमानुल्लाह खां ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को भी दी है.