युवाओं - छात्रों के आंदोलन को गिरिराज सिंह एवं बचौल ठाकुर ने गलत ढंग से प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान किया है: संदीप सिंह समदर्शी
युवाओं - छात्रों के आंदोलन को गिरिराज सिंह एवं बचौल ठाकुर ने गलत ढंग से प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान किया है: संदीप सिंह समदर्शी
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश - महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी ने प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय - मंत्री, गिरिराज सिंह एवं विधायक बचौल ठाकुर ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है. यह पूरी तरह से युवा तथा छात्र विरोधी है। भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा, अग्निपथ मामले से स्पष्ट हो गया है कि युवाओं को किस प्रकार से देखती हैै.
एक ओर जहां गिरिराज सिंह ने युवाओं को अताइती कहा है! वही दूसरी तरफ विधायक, बचौल ठाकुर ने जिहादी कहकर देश के युवाओं तथा छात्रों का अपमान किया है, क्योंकि आज जिस मुद्दे को लेकर देश भर में युवा आंदोलन कर रहे हैं. वो कहीं न कहीं उनके भविष्य तथा देश सेवा से जुड़ा हुआ मामला है, और ऐसे समय में भाजपा के नेता जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. वह कहीं न कहीं युवाओं, छात्रों को अपमानित करने वाला तथा बौखलाहट में दिया हुआ ब्यान है.
इसलिए मेरा मांग है कि इस प्रकार भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेताओ से अविलंब भाजपा स्थिति स्पष्ट करे, क्योंकि ऐसी भाषा अपने ही देश के युवा और छात्रों के लिए इस्तेमाल किया जाना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. साथ ही जाप (लोकतांत्रिक) प्रदेश - महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब किसानों का आंदोलन चल रहा था! तब इनहे खालिस्तानी, नक्सली और आंदोलनजीवी बताकर उनका अपमान किया गया, और उसी तरह से अन्य आंदोलनों को भी कहीं न कहीं भाजपा द्वारा बदनाम किया जाता रहा है.
यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए किसी भी दृष्टिकोण से देश के लिए ठीक नहीं है, तथा इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा को लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास ही नहीं है।