राजपा (सत्य) जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में रविवार दिनांक - 05 मई 2024 को राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समिति गया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य काराकाट लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श करना था. बैठक में निर्णय लिया गया कि काराकाट प्रत्याशी, प्रिंस सिंह शुक्रवार दिनांक - 10 मई 2024 को नामांकन दाखिल करेंगे. इस बैठक में प्रत्याशी के अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी, संजय सिंह, युवा प्रदेश संगठन मंत्री, नीतीश कुमार, मीडिया प्रभारी, अभिषेक सिंह, लोकसभा प्रभारी, अजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष, आशुतोष कुमार, जिला सचिव, नागेन्द्र सिंह साहित अन्य सदस्य भी मौजुद रहे.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया, कि सोमवार दिनांक - 06 मई 2024 से 50 गांवों का दौरा प्रतिदिन करना है, तथा राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) काराकाट लोक सभा क्षेत्र में चुनाव मजबूती से लड़ने हेतू कमर कस ली है. ध्यातव्य हो कि इस बात की जानकारी खुद पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, देवेश सिंह उर्फ ढनढन सिंह ने ही संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है.