महिलाओं का महान पर्व जिउतिया के दिन ही कुसहा एवं इटहट गांव में भी हुई दर्दनाक घटना पर पूर्व सांसद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

The former MP expressed deep condolences on the tragic incident that took place in Kusha and Ithat villages on the day of Jiutiya, the great festival of women

महिलाओं का महान पर्व जिउतिया के दिन ही कुसहा एवं इटहट गांव में भी हुई दर्दनाक घटना पर पूर्व सांसद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
The former MP expressed deep condolences on the tragic incident on the day of Jiutiya

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने मदनपुर प्रखंड अंतर्गत कुसहा गांव में 04 एवं बारुण प्रखंड अंतर्गत इटहट गांव में 03 बच्चों को नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक - संवेदना व्यक्त की है. घटित घटना पश्चात पूर्व सांसद ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है, तथा उपस्थित अधिकारियों से तुरंत मुआवजा राशि का चेक भी दिलवाया. पूर्व सांसद ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हुँ. मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

यह घटना बहुत ही दुःखदाई है. इस घटना से परिवार के साथ - साथ पूरे गांव, जिले एवं प्रदेश के लोग भी बहुत दुःखी हैं. यह घटना मन को झकझोर कर रख दिया है. मैं नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि सभी मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. इसके अलावे भाजपा नेता सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, देव प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख, मनीष पाठक, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, शुभेंदु शेखर सिंह, लोकसभा संयोजक, अनिल शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, जिला परिषद सदस्य, रामेश्वर बैठा, जिला कोषाध्यक्ष, आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र सिंह, नलिनी रंजन, बिजेंद्र चंद्रवंशी, अमरीश सिंह, बिनोद सिंह, टनटन सिंह, पूर्व जिला मंत्री, अखिलेश मेहता, वार्ड पार्षद, अशोक सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा, रविन्द्र शर्मा, राकेश कुमार देवता, भाजपा नेता मुनीन्द्र राम, प्रवीण गुप्ता, पूर्व जिला परिषद् सदस्य एवं वर्तमान बेरी पंचायत मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि, प्रफुल्ल सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, भरत सिंह, विधानसभा प्रभारी, उदय सिंह, लोकसभा विस्तारक विकास कुमार उर्फ भोजपुरिया बाबा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, विनय सिंह, अनिता सिंह, जुलेखा खातून, अंजली सिंह, सारिका शेखर, गुड़िया सिंह, जिला परिषद सदस्य, धनंजय सिंह, सुबोध सिंह, प्रवीण गुप्ता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी गहरी शोक ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है.