जुब्बा सहनी पार्क आम लोगों के लिए चालू, दुर्गा पूजा तक फ्री इंट्री, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा चल रहा था काम
मेयर निर्मला साहु और डिप्टी मेयर डॉक्टर मोनालिसा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.इस अवसर पर सांसद अजय निषाद,विधायक विजेंद्र चौधरी, शहर के गणमान्य लोग तथा स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
ग़ज़नफर इकबाल :
मुजफ्फरपुर : शहर का सबसे पुराना और बड़ा अमर शहीद जुब्बा सहनी पार्क आम लोगों के लिए कल से खुल गया है. मिठनपुरा क्लब रोड स्थित यह पार्क नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है. पहले तो कोरोनाकाल के दौरान बंद हुआ फिर बाद में जलजमाव और अव्यवस्था के कारण. फिर बाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसका पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ. करीब तीन करोड़ की लागत से पार्क का काम संपन्न हुआ.
अब कल से इसे आमलोगों के लिए खोल दिया गया है. दुर्गा पूजा तक इसमें फ्री इंट्री है, बाद में भी इंट्री चार्ज पहले की भांति केवल दस रुपया ही लिया जाएगा, जबकि इसमें पहले से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. कैंटीन की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. फाउंटेन और लाइटिंग भी अब पहले से बेहतर है. आधुनिक उपकरणों और पेड़ पौधों से सजा दिया गया है. फिलहाल पास में मौजूद आम्रपाली आडिटोरियम के कर्मचारियों को ही इस पार्क के रख रखाव की जिम्मेदारी दी गई है. आडिटोरियम भी नगर निगम द्वारा ही संचालित किया जाता है.
मेयर निर्मला साहु और डिप्टी मेयर डॉक्टर मोनालिसा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.इस अवसर पर सांसद अजय निषाद,विधायक विजेंद्र चौधरी, शहर के गणमान्य लोग तथा स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी मौजूद थे. डाक्टर मोनालिसा ने कहा कि त्योहार के समय पार्क का खुलना और फ्री इंट्री आमलोगों के लिए एक सौगात है.