रिटायर्ड लेक्चरर का रुपया सरेबाजार लूटा, बाइकर्स गैंग शहर में सक्रिय,पुलिस का खौफ नहीं

Retired lecturer's money looted in the market, biker gang active in the city, no fear of police

रिटायर्ड लेक्चरर का रुपया सरेबाजार लूटा, बाइकर्स गैंग शहर में सक्रिय,पुलिस का खौफ नहीं
money looted in the market

ग़ज़नफर इकबाल:

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग के बेखौफ अपराधियों ने सरेबाजार शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके पक्की सराय चौक से एक व्यक्ति का रुपए से भरा बैग लूट लिया, पीड़ित रिटायर लेक्चरर शमीम अख्तर है जो कि पास के ही मदरसा चौक के रहने वाले हैं,वह अपने घर निर्माण का काम करवा रहे हैं. इसी काम के सिलसिले में वह पैसा निकालने पक्की सराय चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे थे.

दोपहर करीब 12 बजे वह बैंक से 90 हजार रुपए लेकर निकले ही थे कि पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीन लिया और जेल रोड की तरफ भाग निकले, जबकि इसी रोड में एक थाना और एक पुलिस चौकी मौजूद है. एक ने फेस मास्क लगा रखा था और दूसरे ने हेलमेट पहन रखी थी.

शोर मचाने पर पास के ही एक कपड़ा दुकानदार ने अपराधियो का पीछा किया लेकिन हाईस्पीड बाइक के कारण अपराधी भाग निकले. हंगामा होने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल करने लगी. पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने की पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे.

गौरतलब है कि शहर में लगातार लूट और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस द्वारा कोई ठोस पहल और गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है