जदयू प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता, डॉक्टर चन्दन कुमार यादव को बनाया गया नवादा जिला का संगठन प्रभारी
जदयू प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता, डॉक्टर चन्दन कुमार यादव को बनाया गया नवादा जिला का संगठन प्रभारी. प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को मजबूत करना हीं मेरा एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य है
अजय कुमार पाण्डेय:
गया: (बिहार) जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता, डॉक्टर चंदन कुमार यादव को नवादा जिला का संगठन प्रभारी बनाया गया है. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता, डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने मंगलवार दिनांक - 14 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को मजबूत करना ही मेरा एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य है.
इसके बाद जदयू प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी व अधिवक्ता, डॉक्टर चन्दन कुमार यादव ने कहा है, कि उनके जीवन के शुरुआती समय से हीं एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य दल को हर स्तर पर मजबूत करके अपने नेता के हाथों को मजबूत करना ही रहा है. फिर प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी, डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने बताया है कि गया में छात्र राजनीति करते हुए युवा जनता दल यूनाइटेड, गया का लगभग 10 साल तक मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में काम करने का पार्टी ने मौका दिया. उसमें हमने अपने नेता और दल के संकल्प अनुरूप काम किया. हर समाज, हर वर्ग का ख्याल रखा.
ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती इलाकों में भी जाकर दल और अपने नेता के विचार से आम - आवाम को अवगत कराया. उसके बाद पार्टी ने मुझे प्रदेश सचिव बनाया, और उसके बाद रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी के रूप में भी काम करने का मौका मिला, और अभी जिस विश्वास के साथ मुझे पार्टी ने नवादा जिला का संगठन प्रभारी बनाया है. उसे मैं तन-मन-धन लगाकर पूरा करूँगा. फिर डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने कहा है कि अभी देश राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. देश में चारो तरफ़ अविश्वास के साथ महंगाई और बेरोजगारी है.
एक तरफ देश के माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने वादा किया था, कि प्रति वर्ष 02 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. लेकिन न सिर्फ नॉकरी देने में सरकार विफल रही, बल्कि महंगाई को भी नियंत्रण में नहीं रख सकी. केंद्र में बैठे लोगों का बस एक ही काम रह गया है, कि वो पिछले कांग्रेस की सरकार को विफल दिखाकर खुद की सफलता का ढिंढोरा पीटे. चुनाव में जो भी वादे किया. उसे चुनाव बाद जुमला कह देना ही आदत है. लेकिन इसके ठीक विपरीत बिहार में आदरणीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार प्रत्येक मायने में नया इतिहास लिख रहा है. माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का शुरू से ही संकल्प रहा है, कि न्याय के साथ हर वर्ग का विकास हो. आज बिहार में जातीय गणना कराकर आरक्षण में बढ़ोतरी इसका जीवंत उदाहरण है. माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने पिछड़ा / अति पिछड़ा, दलित / महादलित, अल्पसंख्यक, स्वर्णों को भी साथ लेकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. आज बिहार में जिस रफ्तार से लोगों को सरकारी सेवा का मौका दिया जा रहा है. देश में उदाहरण बना है. पूरे बिहार में आपसी सद्भाव के साथ विकास भी हो रहा है.
ध्यातव्य हो कि जदयू प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी, डॉक्टर चंदन कुमार यादव को नवादा जिला का प्रभारी बनाये जाने पर डॉक्टर यादव ने भी पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, उमेश सिंह कुशवाहा का आभार व्यक्त किया है. साथ हीं विश्वास दिलाया है, कि नवादा जिला में सभी समाज को संगठन से जोड़ कर दल को चुनावी फॉर्म में तैयार करेंगे। अंत में जादू प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी, डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने सभी शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त किया है.