कांग्रेस विधायक ने असंपर्कित अवशेष योजना में बसावटो को पक्की पथ से जोड़ने हेतु कार्यपालक अभियंता से किया संपर्क
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने असंपर्कित अवशेष योजना में बसावटो को पक्की पथ से जोड़ने हेतु ग्रामीण कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार ने अपने पत्रांक - 730 दिनांक - 07 अगस्त 2024 को असंपर्कीत अवशेष योजना में बसावटो को जोडने हेतू ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है, कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में अभी भी ऐसे बसावट हैं. जिसे पक्की पथ से नहीं जोड़ा गया है.
फलत: वहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा होती है. जिसमें कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगाही पंचायत में पड़ने वाली कुटुंबा - पिपरा पथ से इब्राहिमपुर कोयरी बिगहा, अंबा पंचायत अंतर्गत अंबा - नबीनगर पथ से सोना बिगहा तक, वर्मा पंचायत अंतर्गत कुटुंबा - पिपरा पथ से अनुकुपा तक, वर्मा पंचायत अंतर्गत वर्मा से महादलित टोला नरसिंहा तक, रिसियप पंचायत अंतर्गत नेशनल हाईवे - 139 से लूटनबाग तक, दधपा पंचायत अंतर्गत दधपा गढ़ से दक्षिणवारी दधपा बिगहा तक, पिपरा बगाही पंचायत अंतर्गत महाराजगंज - टंडवा पथ से मुरौली तक, मटपा पंचायत अंतर्गत मटपा - सिमरी पथ से बहेरा बिगहा तक एवं नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बसडीहा पंचायत में पड़ने वाली नबीनगर - टंडवा पथ मनसारा से हरदासपुर तक, सोरी पंचायत अंतर्गत चतरा - नबीनगर पथ में चतरा - नबीनगर पथ झुमन बिगहा से परमेसरा तेंदुई तक, मुंगिया पंचायत अंतर्गत कंचन गजनाधाम पथ से धनहारा तक, बरियावॉ पंचायत अंतर्गत चतरा - नबीनगर पथ से सडीहा तक, रामनगर पंचायत अंतर्गत महाराजगंज - टंडवा पथ से दक्षिणी महुअरी कुशवाहा टोला होते हुए डुमराही तक है.
अंत में कांग्रेस विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है, कि उपरोक्त अंकित अंजूडे बसावटों को संपर्कता प्रदान करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाए. ज्ञात हो कि इस पत्र की कॉपी कांग्रेस विधायक ने अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार - सरकार पटना को भी भेजा है.