पीड़ित परिजनों से मिले लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी

LJP-candidate-rafiganj-pramod-kumar-met the victim family

पीड़ित परिजनों से मिले लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी
LJP-candidate-rafiganj-pramod-kumar-met the victim family

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) ज्ञात हो कि मदनपुर प्रखंड अंतर्गत नीमा आंजन पंचायत के सुदूरवर्ती गांव चरईया (मुड़गड़ा) से विगत 05 मई 2023 को देव प्रखंड अंतर्गत बेलसारा गांव में बारात गई थी. इसी क्रम में दरवाजा लगने के वक्त डी0 जे0 बज रहा थी. उसी वक्त विडियो बनाने को लेकर बेलसारा गांव के लोग हंगामा शुरू कर दिये. दरवाजा लगने के बाद बेलसारा गांव के वार्ड सदस्य के नेतृत्व में आठ - दस लोगों की संख्या में लाठी - डंडा लेकर आए, और गोलू भुईयां, पिता - राजाराम भुईयां तथा रमेश भुईयां, पिता - कामता भुईयां को मारने लगे. फिर भागने के क्रम में गोलू गिर गया, जिससे डी0जे0 वाला वाहन उस पर चढ़कर पार हो गया, और रमेश को लाठी - डंडा तथा पत्थर से मारा, और मृत समझकर उसे फेंक दिया. जब मालूम चला तब चरईया गांव के लोग दोनों को लेकर देव अस्पताल ले गए.

इसके बाद वहां से बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. तब सदर अस्पताल, औरंगाबाद ले गए. जिसमें गोलू को पटना रेफर कर दिया गया. तब पटना ले जाने के क्रम में ही बीच रास्ते में विक्रम पहुँचने पर उसका मौत हो गया, और रमेश घायल है. सर में काफी चोट लगी है. इसी बात की जानकारी जब रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, वरीय नेता व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह को लगी. तब चरईया गांव पहुंचकर पीड़ित दोनों के परिजनों से मुलाकात की, और मृतक परिवार को श्राद्ध कर्म करने हेतु आर्थिक मदद भी किया, तथा घायल रमेश भुईयां को ईलाज हेतु भी आर्थिक मदद किया, और सदर - अस्पताल, औरंगाबाद पहुंचकर सी0टी0 स्कैन कराने के लिए भी सलाह दिया. साथ ही चरईया गांव निवासी बुधन भुईयां की पत्नी का दर्जी बिगहा मोड़ पर सड़क दुर्घटना मे कुछ दिन पहले ही मौत हो गया था.

उनके परिवार से भी मिलकर सांत्वना देकर भरोसा देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना मे मिलने वाली सरकारी राशि दिलवाने का हर संभव कोशिश करूंगा. ध्यातव्य हो कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह के साथ प्रो0 संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सुर्यदीप यादव, सरपंच नीमा आजन पंचायत, महेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीमा आजन पंचायत, टिंकू जी, टिंकु जी, आजन निवासी दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, रामाकांत सिंह,शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान सहित चरईया गांव के भी सभी ग्रामीण जनता उपस्थित रहे.