जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का फूंका पुतला 

जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का फूंका पुतला 

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश - महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी के नेतृत्व में रफीगंज बस स्टैंड पर बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का पुतला दहन किया! इसके पूर्व कासमा रोड स्थित पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में पार्टी का झंडा लिए हुए नीतीश कुमार मुर्दाबाद, अफसरशाही मुर्दाबाद, नेता, पदाधिकारी गठजोड़ मुर्दाबाद, पुलिस, माफिया गठजोड़ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए भी रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय, महादेव रोड होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचकर बिहार - सरकार के विरोध में नारा लगाया, और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया! प्रदेश - महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि पटना के नेपाली नगर एवं राजीव नगर में मकानों पर बुलडोजर चलवाना तथा पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक वहां के निवासियों पर लाठी चलाना यह घोर निंदनीय है! ऐसे कुकृत्य के लिए बिहारवासी नीतीश कुमार को कभी भी माफ नहीं करेंगे।

समदर्शी ने व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सरकार पहले लोगों को बसाती है! बिजली, पानी सभी सरकारी सुविधाएँ देती है, और फिर उन्हें अवैध बताकर बेघर कर रही है, जबकि लोगों ने कानून का अनुपालन करते हुए ही सुविधाएं लीं! सरकार ने वहां सकड़ें बनवाईं, नाले बनवाए, फिर ऐसा क्या हुआ कि वहां की जनता अतिक्रमणकारी हो गयी? इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। सभी चीजें पुलिस - प्रशासन, नेता, मंत्री व अधिकारियों की मिलीभगत से ही हुईं! सभी ने फायदा लिया! इसलिए सबसे पहले उन पर कार्रवाई होना चाहिए। इस मौके पर अरविंद भगत, संजय कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, जेठन यादव, मोहन यादव, जगनारायण निराला, मिथलेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार, युवा - परिषद के पप्पू कुमार, उदय कुमार, रामध्यान सिंह, संजय यादव, छात्र नेता प्रिंस राज, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।