खादय वस्तुओं पर जी0एस0टी0 के विरोध में जाप ने दिया धरना
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) बढ़ते महंगाई व अग्निपथ योजना के खिलाफ़ जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) द्वारा औरंगाबाद शहर स्थित दानी बिगहा में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन जिलाध्यक्ष, भोला यादव की अध्यक्षता में करते हुए केंद्र - सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की! जाप के लोगों ने संबोधन में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी! तब तक यह आंदोलन समय - समय पर चलता रहेगा। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपति तथा कार्पोरेट घरानों को प्रत्येक वर्ष लाखों - करोड़ों रुपये की छूट दे रही है।
भाजपा ने देश का अमन चैन छीन लिया है, और अब चावल, आटा पर भी टैक्स लगाकर गरीबों का भोजन छीन रही हैं। प्रदेश महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि सरकार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था का सारा बोझ आम जनता पर ही पड़ रहा है, जिसमें हर बार की तरह वादा खिलाफी करके ही बीजेपी सरकार ने एक बार फिर अनाज से निर्मित खादय एवं दूध से निर्मित पदार्थो पर 5% जी0एस0टी0 लगाकर महंगाई का बोझ लाद दिया है। आजादी से लेकर केंद्र की सत्ता में इतनी सरकारें रहीं, जिसमें कांग्रेस से लेकर जनता पार्टी और अटल बिहारी वाजपेई की सरकार भी रही! लेकिन कभी भी किसी सरकार ने खादय एवं दूध से निर्मित सामग्रियों पर टैक्स नहीं लगाया। प्रदेश - महासचिव सह जिला - पार्षद, सुरेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली सरकार है, जिसने खादय सामग्रियों पर भी टैक्स लगाया है, और गरीबों के मुंह से निवाला भी छीनने का काम किया गया है।
इस मौके पर मुखिया संजय यादव, युवा परिषद जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, प्रदेश - महासचिव सह देव प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष, बिजेंद्र यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार टोनी, कार्यालय सचिव, रामजन्म यादव, राम पुकार गुप्ता, लल्लू सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें।