बालासोर में हुई भीषण रेल दुघर्टना पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने भारी मन से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना में लगभग तीन सौ से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हजारों लोगों को रेस्क्यू आपरेशन के द्वारा ट्रेन से निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जहां उनको बचाने की हर कोशिश की जा रही है. यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मैं इस रेल हादसा में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि उनके आत्मा को चिर शांति प्रदान करे, एवं उनके शोक - संतप्त परिवार जनों को इस संकट की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.
साथ ही हर मृत व्यक्ति के आश्रितों को सरकार 20 - 20 लाख रुपया एवं घायलों को बेहतर उपचार के साथ ही साथ 10- 10 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है कि इस रेल दुर्घटना ने रेलवे सुरक्षा की पोल खोल कर रख दिया है. इस रेल दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो. उसपर भी रेलवे को त्वरित कार्रवायी करनी चाहिए.