औरंगाबाद में छठ प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर विस्फोट में 34 घायल
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) मुख्यालय औरंगाबाद स्थित साहुगंज मुहल्ला, पथ संख्या 01 में छठ प्रसाद बनाने के दौरान अचानक अनिल गोस्वामी के घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से आग बुझाने के क्रम में पांच पुलिसकर्मी समेत कुल 34 लोग घायल हो गए. घायलों में मोहम्मद मोदी, अखिलेश पासवान, जगलाल प्रसाद, सैप जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र से चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके अनिल कुमार उर्फ़ अनिल ओड़िया, पंकज वर्मा, मेराज आलम, मोहम्मद बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साहु, आर0एन0 गोस्वामी, विकी, रवि, सुदर्शन कुमार, दिलीप कुमार, आरजू, मोहम्मद, राजकुमार, प्रभात कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद निजाम, अमित कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद शाबिर, मोहम्मद अरबाज, छोटू आलम इत्यादि लोग शामिल हैं.
इस दु:खद घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के वरीय नेता सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे, जिनके साथ स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा, पूर्व दलित सेना जिलाध्यक्ष, अजय पासवान, पंचायत समिति, उदय पासवान, शशि पाण्डेय ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल चाल जाना, और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
हालांकि संध्या पश्चात जब संवाददाता ने नगर परिषद औरंगाबाद के चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया के घर चेयरमैन प्रत्याशी, अनिल कुमार के करीबी रह चुके कृष्णा कुमार के साथ पहुंचकर घटित घटना का वास्तविक हाल जानना चाहा, तो नगर परिषद, औरंगाबाद के प्रत्याशी रह चुके अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया अपने कमरे में सोए हुए थे. जो बोलने में भी असमर्थ थे, एवं दर्द से कराह रहे थे. लेकिन पूर्व नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र के चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके, अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया के घर पर मौजूद घर वालों ने ही संवाददाता द्वारा घटना के संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को पौ फटने से पूर्व ही यानी कि शुक्रवार अर्ध रात्रि पश्चात लगभग 2:15 बजे से 2:30 के बीच यह अचानक घटना घट गई, पहले पूरा मकान में धुआं भर गया था, जिसमें इनवर्टर बैटरी, डी फ्रीजर एवं गैस सिलेंडर भी फट गया.
घटना घटने के पश्चात जब शोर हुआ. तब आस पास के लोग भी काफी संख्या में जुट गए, और पब्लिक द्वारा स्थानीय नगर थाना औरंगाबाद को भी जानकारी दी गई. तब स्थानीय थाना के स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाने के क्रम में ही पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग झुलस गए. इसके बाद पीड़ित सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन जिनकी स्थिति गंभीर थी. उनका इलाज औरंगाबाद के ही निजी क्लीनिक में भी करवाया जा रहा है, और नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, अनिल कुमार उर्फ़ अनिल ओड़िया को गर्दन तथा पैर के घुटने में असर हुआ है. इसके बाद जब घटित घटना अनिल गोस्वामी के घर पर संवाददाता अपने सहयोगी कृष्णा कुमार के साथ पहुंचकर जायजा लिया, तो पाया कि घर में जला हुआ सारा सामान पड़ा हुआ है, और अनिल गोस्वामी के भाई अर्जुन की पत्नी अपने घर में उदास होकर चुपचाप बैठी हुई है. मगर कुछ बोल भी नहीं पा रही थी.