मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व राज्यमंत्री, उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू मुखिया व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी औरंगाबाद में किया कटाक्ष
Upendra Kushwaha took a jibe at JDU chief and JDU national president in Aurangabad
औरंगाबाद: ( बिहार ) मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व राज्यमंत्री व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, उपेंद्र कुशवाहा जब गुरुवार दिनांक - 29 जून 2023 को मुख्यालय स्थित छत्रिय नगर में पहुंचकर बड़ेम गांव निवासी, उदय सिंह के निजी आवास पर रात्रि लगभग 9:30 के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रहे थे. तब उपस्थित संवाददाताओं के समक्ष आपसी बातचीत के क्रम में ही बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह पर भी जमकर कटाक्ष किया.
यह कटाक्ष मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व राज्यमंत्री ने उस वक्त किया. जब उपस्थित संवाददाताओं की टीम ने मानव संसाधन विभाग के पूर्व राज्य मंत्री से सवाल पूछा, कि आज लखीसराय में अमित शाह आए हुए थे. तब ललन सिंह ने ब्यान दिया है कि हिम्मत है, तो मुंगेर से चुनाव लड़ के दिखा दे अमित शाह. तब मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व राज्यमंत्री, उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब देते हुए कहा कि ललन सिंह राष्ट्रीय जनता दल की भाषा बोल रहे हैं.
इस तरह की भाषा का इस्तेमाल राष्ट्रीय जनता दल के लोग करते हैं. और बहुत लोगों को शायद नहीं मालूम होगा. आगे आने वाला दिन बताएगा. जब जदयू के नेता नीतीश कुमार जी से भी कम है. ललन सिंह जी. ललन जी अब आर0जे0डी0 के ज्यादा है. ये बात सुनकर किसी को अटपटी लगेगी. लेकिन बाद में पता चलेगा. अब जदयू कम हैं. नाम के लिए जदयू है. अंदर से अब आर0जे0डी0 पूरे तौर पर ललन जी हो गए हैं. तो आर0जे0डी0 की भाषा बोल रहे हैं. तब उपस्थित संवाददाताओं की टीम ने पूर्व राज्य मंत्री से सवाल पूछा कि बिहार में सीधे अभी ईडी की कार्रवाई बढ़ी हुई है. इस पर क्या कहना है आपको.
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देखिए कारवाई तो जहां भी संस्था है. उचित लगता है. वहां कार्रवाई संस्था करती है. ये गलत विषय है. तब उपस्थित संवाददाताओं की टीम ने पूर्व राज्य मंत्री से सवाल पूछा कि इसे पॉलिटिकल देखा जाए. तब पूर्व राज्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं पॉलिटिकल की शंका होती है लोगों को. कि पॉलिटिकल हिसाब से होता है. लेकिन वो तो अलग-अलग जगह कहां किस तरह की क्या कार्रवाई होती है. सब जगह होती है. एक नजर देखने की जरूरतें नहीं है. इसके बाद जब उपस्थित पत्रकारों ने पूर्व राज्य मंत्री से सवाल पूछा की पटना में जो 23 जून 2023 को महागठबंधन की बैठक हुई. इस संबंध में आपका क्या कहना है.
तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पटना में जो बैठक हुई. उसने तो लालू जी ने संकेत रुप में ही सही. लेकिन सारी बात कह दी है. लालू जी ने कहा है. इसके पहले बी0जे0पी0 या और लोगों की ओर से ये सवाल उठाया जा रहा था, कि बाराती है. दूल्हा कहां है इसमें. तब लालू जी ने साफ कह दिया कि राहुल जी दूल्हा हैं. हम लोग बाराती हैं. उसमें तो साफ-साफ बता दिया है. अब बीच में नीतीश जी या नीतीश जी के लोग सोच रहे हैं. या कह रहे हैं. अब खुद सोचना है कि अब स्थिति में उनका भ्रम दूर हो गया है. अब उनका भ्रम कब दूर होता है. इसलिए लालू जी तो बता दिया कि कौन पी0एम0 उम्मीदवार है. उनका मामला है.
इसके अलावे पूर्व राज्यमंत्री, उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था के मामले में भी उपस्थित संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में ही निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब उनका हमेशा नेगेटिव रवैया ही है. इनके कार्यकाल में बिजली, आई है. इसे मैं भी मानता हूं. लेकिन अब नीतीश जी दूसरे काम में लगे रहते हैं. मैं तो सर्वस्व न्योछावर करके ही माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के पास गया था. लेकिन अब इन्हीं सब कारणों से तो मैं माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से अलग हो गया.
-अजय कुमार पाण्डेय