औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करना एवं शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता है: किशोर कुमार
My first priority is to remove the public problems of Aurangabad Municipal Council area and strengthen the education system: Kishore Kumar
विश्वनाथ आनंद :
औरंगाबाद (मगध बिहार): औरंगाबाद नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रत्याशी किशोर कुमार ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्रों को चौमुखी विकास करना एवं जन समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद के क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुका है. जिसे सुदृढ़ करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद नगर परिषद की जनता मुझे उपाध्यक्ष के पद पर अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाती है एवं कार्य करने का अवसर देती है, तो नगर परिषद क्षेत्रों को चौमुखी विकास एवं चिकित्सा व्यवस्था वार्डों में उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
उन्होंने आगे कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना ही सच्ची सेवा है. उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में कई समस्याएं जटिल है, जिसका निदान करना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
श्री कुमार ने नगर परिषद क्षेत्रों की जनता से एक अवसर प्रदान करने का मौका देने की अपील किया है. मृदुल स्वभाव, कर्मठ एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने वाला श्री कुमार ने कहा कि नगर परिषद औरंगाबाद की जनता ने मुझे उपाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में देखना चाहती है. जिसका परिणाम है कि लोगों का सहयोग एवं सहायता भी क्षेत्रों से मिल रहा है और परिणाम भी बेहतर आने की संभावना है.