सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने मध्य विद्यालय यमुने के छात्र-छात्राओं को किया हस्त लेखन व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
विश्वनाथ आनंद :
गया (मगध बिहार): हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा मध्य विद्यालय यमुने में हस्त लेखन व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आयोजन की शुरुआत यमुना के प्रधान शिक्षक डॉ. इंदल इंदल पासवान के भाषण से हुई, जिसे मनीष कुमार ने विस्तार दिया है. काव्य पाठ प्रतियोगिता में 33 बच्चों ने प्रतिभाग लिया है, वही हस्त लेखन प्रतियोगिता में लगभग 110 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया है. जज की भूमिका का निर्वाहन विद्यालय के शिक्षक इंद्र भूषण शर्मा और डॉ. अमरकांत कौशिक तथा प्रशिक्षु शिक्षक मनीष और रंजन कुमार ने निभाई है, संचालन का दायित्व दिव्यांक कुमार ने पूर्ण किया है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी प्रतियोगिता के आयोजन में वर्षा,साक्षी, मोनालिसा, हिया महावि, अभिषेक, सुलेखा, रूपम, रौशन और आयुष की भूमिका रही, प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों की हौसला अफजाई की,वहीं शिक्षक इन्द्र भूषण शर्मा ने बच्चों को कविता पढ़ने के तरीके समझाएं, लेखन प्रतियोगिता में जज की भूमिका में हिया और अभिषेक रहे हैं, विजेता प्रतिभागियों में,वही कविता पाठ में रोशन तृतीय, तनीषा द्वितीय, और खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हस्त लेखन में मुस्कान, नेहा, फरहान, सीमा, सोनी, प्रत्यूष, नीतू, रोशन, और करन ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
यमुने स्कूल के शिक्षक मो. नसीम अहमद, सुशीला कुमारी, महजबीन, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र चौधरी, कुमारी विनीता, रीना कुमारी उपस्थित थे.