विशाल भारत संस्थान जौनपुर कार्यालय में महिला कचहरी का आयोजन
शराब पीकर उत्पात करने वालों, छेड़छाड़ करने वालों और अपनी पत्नी को पीटने वालों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्यवाई की जाएगी. महिला कचहरी के माध्यम से जिन सामाजिक समस्याओं की जानकारी होगी,
केराकत थाना प्रभारी राम जनम यादव ने सुनी महिलाओं की समस्या
जौनपुर, 11 जनवरी. हर तरह के अपराधों, घरेलू हिंसा एवं छेड़छाड़ से मुक्ति दिलाने एवं महिलाओं को बेखौफ बनाने के लिए महिला कचहरी बुलाई जाती है. विशाल भारत संस्थान अनाज बैंक की शाखा सरायबीरू में आयोजित महिला कचहरी एवं कम्बल वितरण के मुख्य अतिथि केराकत थाना प्रभारी राम जनम यादव ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपोज्वलन कर कार्यक्रम का शुभरम्भ किया.
महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता
महिलाओं ने केराकत थाना प्रभारी राम जनम यादव से शिकायत किया कि शाम होते ही शराबियों का आतंक बढ़ जाता है. सड़क पर चलने वाली महिलाओं और बच्चियों को बहुत परेशानी होती है. प्रतिदिन लड़ाई झगड़े और घरेलू हिंसा के पीछे भी शराब का ही हाथ है. बाहर के लोग भी आकर यहां शराब पीते हैं. कुछ महिलाओं ने जुआ खेलने की बात उठायी. बहुत घरों के बच्चे जुए में अपने घर के पैसों को लगाते है और घर से चोरी भी करते है.
समस्या सुनकर केराकत थाना प्रभारी राम जनम यादव ने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी और शराब पीकर उत्पात करने वालों, छेड़छाड़ करने वालों और अपनी पत्नी को पीटने वालों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्यवाई की जाएगी. महिला कचहरी के माध्यम से जिन सामाजिक समस्याओं की जानकारी होगी, उनको हल करने का प्रयास किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्राथमिकता के तौर पर काम करेगी.
इस अवसर पर महिला कचहरी में भाग लेने वाली 100 महिलाओं को मुख्य अतिथि राम जनम यादव ने कम्बल देकर सम्मानित किया.
जिला चेयरमैन ने कहा
महिला कचहरी में विशाल भारत संस्थान जौनपुर के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे ने कहा कि महिला कचहरी महिलाओं को जागरूक करने के लिए है. सामाजिक समस्याओं को उठाने के लिए एक बेहतर मंच है. महिलाएं अपनी और अन्य महिलाओं की समस्याओं को हल करने का प्रयास करती हैं. महिला कचहरी से घरेलू और सामाजिक समस्याएं संवाद के जरिये हल होती है.
संचालन अलाउद्दीन भुल्लन ने किया एवं धन्यवाद सपन शुक्ला ने दिया.