आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय
संजय सिंह (Sanjay Singh), स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुनाव जीत गए
नई दिल्ली, 12 जनवरी : दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मदीवार संजय सिंह (Sanjay Singh), स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुनाव जीत गए। शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आप के तीनों उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना तय है, क्योंकि किसी अन्य पार्टी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
AAP के उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय :
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आप के अलावा किसी भी पार्टी के अन्य सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल नहीं भरा है. इसी के आधार पर उनके तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है.
राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी थी, जबकि सभी नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को की गई थी और उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है.
एनडी गुप्ता और संजय सिंह को मिला दोबारा मौका
इन दोनों सांसदों को दोबारा मौका मिल गया है छह साल इनका कार्यकाल 27 जनवरी के खत्म हो रहा है. इन सीटों पर 19 जनवरी को मतदान होना है. जो कि तय है कि ये दोनों र्निविरोध चुन लिए जाऐंगे.
-न्यूज डेस्क इसमाटाइम्स