क्या राजस्थान सरकार ने तोड़ दी केन्द्र सरकार के बजट की कमर
Has the Rajasthan government broken the back of the central government's budget?
भारत में सबसे पहले, राजस्थान सरकार केवल 500 / - रुपये में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेगी. इससे प्रदेश के 76 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलने जा रहा है. सोचने का बात है कि अगर राजस्थान सरकार यह कर सकती है तो बाकी राज्यों की सरकारी क्यों जनता को राहत नहीं कर सकती. क्या राजस्थान सरकार ने तोड़ दी केन्द्र सरकार के बजट की कमर?
कांग्रेस का केंद्र सरकार के बजट पर प्रहार:
एक तरफ आज देश महंगाई, बेरोज़गारी, युवाओं और किसानों की समस्याओं से जूझ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि "हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने देश को देखा भी और समझा भी. इसलिए जनता को राहत देने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार 1100 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में देगी. हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपये तक का बीमा, एक लाख युवाओं को नौकरी, किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महंगाई राहत पैकेज, 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा, महिलाओं को बस किराए में छूट, कोरोना से अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी इन सब के अलावा और भी कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं राजस्थान की जनता को महंगाई, बेरोज़गारी जैसी समस्याओं से राहत दिलाएंगी."
भारत जोड़ो यात्रा:
"भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मज़दूरों से जो बातों हुई, उन पर अब काम किया जाएगा. महंगाई को कम करने, बेरोज़गारी ख़त्म करने, किसानों की समस्याएं, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के बजट में इसकी झलक दिखाई देती है."
"केन्द्र की सरकार ने अपने बजट में महंगाई पर बात तक नहीं की. बेरोज़गारी का बजट में ज़िक्र तक नहीं किया. वो इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री जी को न तो महंगाई दिखाई देती है और न ही बेरोज़गारी. अगर उन्हें कुछ दिखता है तो वो है अपने 'मित्र' का व्यापार और उनकी तरक्की. प्रधानमंत्री जी, अब अपने मित्र की जेब भरना छोड़िए और देश की जनता के बारे में सोचिए."