जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के पास से #BLT गैंग का एक लड़का पकड़ा गया

दिल्ली मेट्रो में अपने परिवार के साथ बैठी #मुस्लिम लड़कियों की तस्वीर चुपके से खींच रहा था. शक हुआ तो परिवार ने विरोध किया. आसपास के लोगों ने मोबाइल चेक किया तो पता चला की यह तस्वीर खींचकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप (#भगवालवट्राप से संबंधित) पर भेज कर लिख रहा था.

जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के पास से #BLT गैंग का एक लड़का पकड़ा गया
Boy of BLT gang arrested

जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के करीब एक लड़का (सुभम उर्फ समीर उर्फ सागर), दिल्ली मेट्रो में अपने परिवार के साथ बैठी #मुस्लिम लड़कियों की तस्वीर चुपके से खींच रहा था. शक हुआ तो परिवार ने विरोध किया. आसपास के लोगों ने मोबाइल चेक किया तो पता चला की यह तस्वीर खींचकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप (#भगवालवट्राप से संबंधित) पर भेज कर लिख रहा था कि देखो यह मल्ली (Mulli) माल लग रही है, ठो*" के लिए है. सुनते ही हंगामा हो गया.

हमारे साथी सगीर भाई जो नशा मुक्ति अभियान भी चलाते हैं, पहुंचकर इस लड़के का नशा उतारने के साथ-साथ पुलिस के हवाले किया. पकड़े जाने पर लड़का माफी मांगने लगा. मगर साथियों ने उस पूरे व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी पुलिस को दी और सारा सुबूत देकर मुकदमा दर्ज कराया. अब और पुख्ता सुबूत हमारे हाथ लगा. अभी कुछ दिन पहले ही हमने इस तरह के ग्रुप के बारे में बताया था. पुलिस ने थोड़ा स्वागत किया और सख्ती से पूछ ताछ की तो लडके ने सब उगल दिया. बताया की कॉलेज के कई लड़के इसमें शामिल हैं. संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप का रिकॉर्ड जामिया नगर पुलिस के पास है. सगीर भाई ने समझदारी दिखाई और इसको पब्लिक के हवाले नहीं किया. वर्ना मामला गंभीर होता. बस पुलिस के हवाले कर दो वही डंडा बजेगा.

मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करके FIR दर्ज कर लिया है और जेल भेज दिया. अब मुसलमान लड़कियों का मेट्रो में सफर करना भी मुश्किल हो रहा है. कॉलेज यूनिवर्सिटी में तो लगातार #भगवालवट्रप करने वाले गैंग घूमते ही रहते हैं.

समाज को मुसलमान लड़कियों को और खास करके मुसलमान मां-बाप को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. अब और क्या सुबूत चहिए. हम कोई भी बात बगैर सुबूत के या हल्की बात नहीं करते. हमारे पास इस जागरूकता अभियान को चलाने का बड़ा कारण है.

सोचिए यही लड़का अगर मुस्लिम समाज का होता तो आज मिडिया पर पुरा हंगामा होता. हकीकत में यह गिरोह सड़ चुका है और अपनी कमीनेपन की हद पार कर चुका है.

नशा मुक्ति अभियान, ट्रैफिक जाम को हटाने, जरूतमंदों की मदद के बढ़ चढ़कर भाग लेना इत्यादि के लिए समाज सुधार ट्रस्ट के काम की लोग पहले ही सराहना करते रहे हैं. लेकिन आज की इस घटना से सगीर भाई और समाज सुधर ट्रस्ट की बहुत प्रसंशा हो रही है.

#Disgusting

#BhagwaLoveTrap_Is_Real