अग्निवीर: महंगाई और बेरोजगारी में युवाओं के लिए सही विकल्प

अग्निवीर: महंगाई और बेरोजगारी में युवाओं के लिए सही विकल्प

अग्निवीर: युवाओं के लिए महंगाई और बेरोजगारी में अग्निवीर सही विकल्प

अग्निवीर: युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका बिल्कुल ना चूके.

रिपोर्ट : मोईन अहमद ख़ान:

एक तरफ सरकार अग्निवीर योजना की तारीफ कर और कह रही है की अब जो सेना में भर्तियां होंगी वह अग्निवीर योजना के अधीन होगी इसलिए वक़्त रहते हुवे हमें भी भर्ती होने के लिए तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए. हम युवाओं ख़ासकर मुस्लिम यूथ से कहेंगे कि वे इस सेवा में ज़रूर भाग लें. विपक्ष और जनता का विरोध पूरे देश में चल रहा है कि सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले. यह अभी देखना है.

वेतन :

पहला साल- 21,000×12= 2,52,000

दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200

तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960

चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000

कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार अलग से मिलेंगे. जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय, सिगरेट पीने में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा मौका है जिसे आज के बेरोजगारी के ज़माने में खोना अकलमंदी नही है क्योंकि इसके अलावा देश के लिए सेवा और अपनी निष्ठा दिखाने का विकल्प नहीं है.

अगर आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के है और दसवीं पास हैं तो अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या ग्रेजुएट होने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और आगे हो सकता है आपको 25 फीसद में बाकी जिन्दगी नौकरी सेना में करने का सुनहरा मौका मिल जाए.

उसके अलावा 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर पायेंगे, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर हो जायेगी। आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए क्यूंकि सरकार ने यह ठान लिया है की वह अब जो भी भर्ती सेना के लिए करेगी वह अग्निपथ योजना के अंतर्गत होगी इसलिए ये समझिए कि आप के लिए आर्मी में जाने का यही तरीका है. 

अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपया कम नहीं है। इससे आगे की योजना बना सकते हो और प्राइवेट नौकरी भी ले सकते हो. कहने का साफ मतलब यह है कि महंगाई और बेरोजगारी में अग्निवीर सही विकल्प है.