अतिथि देवो भव: के तर्ज पर देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को पितृपक्ष मेला में मेला में मिल रहा है पूरा सुरक्षा: हरप्रीत कौर
Pilgrims from the country and abroad are getting full security in the fair in Pitrupaksha Mela: Harpreet Kaur
विश्वनाथ आनंद
गया (मगध बिहार ):- पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश- विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव: के तर्ज पर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने एवं सहायता के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है गया के वरीय एसपी हरप्रीत कौर, बताते चलें कि पितृपक्ष में देश - विदेश से आए सिर्फ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा प्रतिदिन मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है, तथा विभिन्न तीर्थ यात्रियों से रेंडमली फीडबैक भी लिया जाता है, उसी फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर किया जाता है.
उन्होंने रुक रुक कर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से सेक्टरबार जानकारी भी लिया कि आपके सेक्टर में कहीं कोई समस्या है या नहीं तथा कहीं कोई समस्या रहने पर उसे तुरंत निष्पादन किया जाता है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि घाट निरीक्षण तथा मंदिर निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों ने काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है, सभी तीर्थ यात्रियों ने कहा कि व्यवस्था काफी अच्छी है, चाहे वह स्वास्थ्य की व्यवस्था हो, सुरक्षा की व्यवस्था हो, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के वालंटियर द्वारा सहयोग हो, कहीं भी किसी तरीके की कोई दिक्कत यात्रियों को नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग, मध्य प्रदेश के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग, झारखंड के लोग सभी जगह के लोगों से रेंडमली व्यवस्था के संबंध में पूछा गया है, सभी लोगों ने व्यवस्था को कुशल बताते हुए कार्य की सराहना की है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को अमावस्या की तिथि में काफी भीड़ होने की संभावना है. उस दिन भी प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है.
पुलिस की पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखी जाएगी,वरीय पुलिस अधीक्षक ने गया जिला वासियों से अपील है कि फल्गु नदी के समानांतर कई सारे सरोवर तथा कुंड है. उसमें तर्पण करें, प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर व्यापक व्यवस्था की गई है. देवघाट में अगर ज्यादा लोग आएंगे तो काफी भीड़ हो सकती है, तो भीड़ से बचने के लिए अन्य घाटों का भी प्रयोग करें. सबकी श्रद्धा है जहां मन है वहां जा सकते हैं, परंतु सब की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए अन्य घाटों पर भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी की गई है.