प्रधानमंत्री के औरंगाबाद कार्यक्रम में इके दुक्के लोजपा (रामविलास) पदाधिकारियों को छोड़कर कोई भी नहीं दिखे नेता या कार्यकर्त्ता
1.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद स्थित रतनुआ में शनिवार दिनांक - 02 मार्च 2024 को हुई प्रधानमंत्री, माननीय नरेंद्र मोदी की जनसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कुछ इक्के दुक्के पदाधिकारियों को छोड़कर कोई भी लोजपा (रामविलास) का नेता या कार्यकर्ता नहीं दिखे. वहीं प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम समाप्ति पश्चात दूसरे दिन सुबह जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, संजय पासवान से संवाददाता की वार्ता मोबाइल पर हुई.
तब बातचीत के क्रम में ही कहा कि भाजपा के अंदर खाने में क्या चल रहा है. यह तो बिहार के किसी भी लोजपा (रामविलास) के पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को भी समझ में नहीं आ रहा है. क्योंकि कल हुई प्रधानमंत्री के औरंगाबाद कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान भी नहीं आए, और दूसरी तरफ माननीय चिराग पासवान के घोर विरोधी एवं केंद्रीय मंत्री, पशुपति पारस एवं सांसद, प्रिंस राज को भी प्रधानमंत्री के औरंगाबाद कार्यक्रम में लाकर मंच पर बैठा दिया गया. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कई प्रश्न तो खड़ा करता ही है. कि अंदर खाने में क्या चल रही है.
इसके बाद संजय पासवान ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी औरंगाबाद तो अवश्य आए. लेकिन उन्होंने औरंगाबाद के लिए क्या दिया. औरंगाबाद के मंच से ही माननीय प्रधानमंत्री ने आमस - दरभंगा एक्स्प्रेस वे सड़क निर्माण, भारत माला अंतर्गत बनने वाली वाराणसी - कोलकाता एक्सप्रेस वे, माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर, बिहटा एयरपोर्ट, एकता मॉल, गया, जहानाबाद जिला, सहित विभिन्न स्थानों की बात की. उत्तर कोयल नहर परियोजना के संदर्भ में भी कहा कि हम जल्द पूरा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. लेकिन औरंगाबाद जिले में विकास के लिए कोई बात नहीं की. इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व औरंगाबाद स्थित रतनुआ पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी कार्यक्रम करने का मतलब ही क्या हुआ. ना तो यहां के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने किसी केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए ही कोई बात की. और ना ही बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई बात की.
अंत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, संजय पासवान ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अब हम लोगों की पार्टी चाहे जो भी निर्णय लेगी. हम लोग उसका ही समर्थन करेंगे. वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, पार्टी के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुई रवैया से नारूष्ठ ही दिखे, और संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में कहा कि हम लोगो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान जो पार्टी हित में निर्णय लेंगे. उसी का हम लोग भी समर्थन करके चुनाव में मदद करेंगे.
प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में कहा कि हम लोगो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का कहना है, कि एन0डी0ए0 घटक दल में शामिल सीट बंटवारे को लेकर भाजपा पहले अपना रुख क्लियर करें. तभी हम लोग किसी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, अन्यथा नहीं. इसके अलावे लोजपा (रामविलास) के कई नेता तो अभी खुलकर कुछ बोलने से भी परहेज कर रहे हैं. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के आयोजित इस कार्यक्रम में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, उपेंद्र कुशवाहा भी नहीं दिखे, जबकि यह बहुत दिनों से मान जा रहा था, कि उपेंद्र कुशवाहा भी एन0डी0ए0 के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. ध्यातव्य हो कि प्रधानमंत्री के आयोजित इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति (पार्टी) रामविलास की ओर से शामिल होने वाले नेताओं में सिर्फ लोजपा (रामविलास) के जिला संयोजक, चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, मीडिया प्रभारी, रोहित कुमार सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, सरूण पासवान, एस0सी0/ एस0टी0 के प्रदेश महासचिव, संजय पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामबिलास पासवान का ही नाम रहा. बाकी प्रधानमंत्री के आयोजित इस कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को नहीं देखा गया.