अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के बैनर तले करमडीह गांव में संपन्न हुआ दुसरी बार बैठक
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) बारुण प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 एवं बरुआ पुल के बगल में ही चंद कदम की दूरी पर उत्तर दिशा में नहर किनारे स्थित करमडीह यज्ञ मंडप स्थल परिसर में अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के बैनर तले रविवार दिनांक - 13 नवंबर 2022 को जिलाध्यक्ष सिकंदर पासवान द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जो करमडीह गांव में यह दुसरी बार बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक में रविवार को सैकड़ों से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित भी हुए.
ध्यातव्य हो कि इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सबके सहयोग से वर्तमान अपने पूर्वज वीर बाबा चौहरमल जी एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना कर दिया जाए.
इसके बाद जितने भी महापुरुष है. उनका भी बारी बारी से इस पवित्र स्थल पर मूर्ति की स्थापना विधिवत तरीके से कर दी जाएगी, ताकि हम लोगों की आने वाली पीढ़ी भी इसे याद करें. इस मौके पर अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष, सिकंदर पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मरना तो एक दिन सबको है ही. लेकिन हम लोग जीवन में कम से कम कुछ ऐसा करके भी जाएं, जिसे हमारी आने वाली पीढ़ी, जैसे कि हमारा, आपका बाल - बच्चा, परिवार, नाती - पोता हो, तो वो भी इस पवित्र स्थान को याद रखे, कि हमारे पूर्वजों ने क्या किया है? यही सब एक ऐसा नेक काम है. जो इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने वाले सभी लोगों का कम से कम एक इतिहास के पन्ने में नाम अवश्य दर्ज हो जाएगा. बाकी दुनिया में कुछ भी नहीं है. सभी लोग मुट्ठी बांधकर ही दुनिया में आए हैं, और खाली हाथ पसार कर ही चले जाएंगे. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष, सिकंदर पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पवित्र स्थल करमडीह में ही आगामी 06 दिसंबर 2022 को वीर बाबा चौहरमल जी का परिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर पुनः बैठक की जाएगी, और उसी दिन हम लोगों के पूर्वज वीर बाबा चौहरमल जी तथा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी.
इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि आगामी 6 दिसंबर 2022 को स्वयं के साथ - साथ अपने - अपने इष्ट मित्रों, परिजनों को भी बताते हुए इस पवित्र स्थल पर अवश्य लाएं. कमेटी के कोई भी सदस्य यह न समझेंगे कि हमको जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष या फलां व्यक्ति ने फोन नहीं किया है. यह सभी का कार्यक्रम है. जिलाध्यक्ष, सिकंदर पासवान एवं बारुण प्रखंड के पूर्व प्रमुख, धनिक लाल मंडल ने सभी लोगों से राय लेने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पवित्र स्थल पर प्रत्येक माह में बैठक का भी आयोजन किया जाएगा, तथा अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की राय लेकर ही सर्वसम्मति से पूजा समिति के नाम से एक कमेटी भी बना दी गई. जिसमें उपस्थित लोगों में से ही चयन करके अलग - अलग पद देकर सभी लोगों को जिम्मेवारी भी दे दी गई.
इसके अलावे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सलाह दी, कि करमडीह पवित्र स्थल पर हमेशा देखरेख करने के लिए भी स्थानीय लोगों में से ही किसी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाए, तो बेहतर होगा. जिस पर सभी लोगों ने समर्थन करते हुए हामी भी भरी, कि यह राय उचित है. इसलिए यहां के मुख्य भूमिका में बारुण प्रखंड के ही कोई लोग होंगे. इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला उपाध्यक्ष सह कुटुंबा पंचायत समिति सदस्या, नीलम देवी के पति व प्रतिनिधि, संजय पासवान, मिथलेश पासवान, अंबा निवासी जिला उपाध्यक्ष, अरविंद पासवान, सांस्कृतिक मंत्री, बाल्मीकि पासवान, उपेंद्र पासवान, शशि पासवान, शक्ति पासवान, योगेंद्र पासवान, सीताराम पासवान, अधिवक्ता अशोक पासवान, रामप्रसाद पासवान, अजीत पासवान उर्फ गुड्डू, अमरजीत पासवान, नवल पासवान, सोहराई पासवान, श्रवण पासवान, आनंद पासवान, भूतनाथ पासवान, पप्पू पासवान, सत्येंद्र पासवान के अलावे सैकड़ों से ऊपर की संख्या में लोग उपस्थित हुए.