प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक का हुआ तबादला
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, शाद रज्जाक का तबादला माननीय पटना उच्च न्यायालय ने कटिहार जिला में कर दिया है. इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह तथा मीडिया प्रभारी, सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले बुके और पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके लंबी कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक 20 जून 2020 से व्यवहार - न्यायालय औरंगाबाद में न्यायधीश के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में बढ़ी संख्या में मुकदमे इजलास में तथा लोक अदालत में भी निपटाए हैं. उनका कार्यकाल सराहनीय रहा.