पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बड़ेम थाना क्षेत्र से प्रमेंद्र कुमार को किया गया गिरफ्तार
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में गुरुवार दिनांक 16 मई 2024 को ओ.पी. बड़ेम थाना क्षेत्र से 01 मोटरसाईकिल पर लदा हुआ कुल - 10 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त प्रमेंद्र कुमार, ग्राम - फुटहरवा निवासी, थाना - नवीनगर, जिला - औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद इस संदर्भ मे कांड दर्ज कर के अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ज्ञात हो कि नबीनगर प्रखंड अंतर्गत ओ.पी. बड़ेम थाना तथा खैरा थाना दोनों पूर्व से ही विवादित थाना रहा है, क्योंकि यह वही ओ.पी. बड़ेम थाना है. जिसके क्षेत्र में अवैध रूप से बालू चोरी करने वाला व्यक्ति ने कंकेर रोड में मंगलवार दिनांक - 31 अक्टूबर 2023 की रात्रि ओ.पी. बड़ेम में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक, राजेश कुमार को एक स्वराज ट्रैक्टर पर लदा हुआ अवैध बालू लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. तब उसका वो पीछा करने लगे थे, तथा थानाध्यक्ष, ओ.पी. बड़ेम को सूचना दिया था, कि सहायता हेतु एन.टी.पी.सी. की गाड़ी भेजें.
तब थानाध्यक्ष, ओ.पी. बड़ेम द्वारा एन.टी.पी.सी. थानाध्यक्ष से गश्ती भेजने हेतु अनुरोध किया गया था. तत्पश्चात थानाध्यक्ष, एन.टी.पी.सी. अपनी गाड़ी भेजे थे. जिसमें गश्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ ओ.पी. बड़ेम पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताए अनुसार माधे रोड में आगे से घेरने का प्रयास किया था. उसी क्रम में अवैध बालू लदा हुआ स्वराज ट्रैक्टर को रुकवा रहे गृह रक्षक रामराज महतो को ट्रैक्टर चालक ने जान बूझकर धक्का मारते हुए भाग निकला था. तब गृह रक्षक रामराज महतो के साथ रहे पुलिस बल द्वारा तत्काल एन.टी.पी.सी. अस्पताल ले जाया गया था. जहां चिकित्सक द्वारा गृह रक्षक रामराज महतो को मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बाद मृतक गृह रक्षक रामराज महतो को माननीया पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने श्रद्धांजलि भी अर्पित किया था.
इसके अतिरिक्त ओ.पी. बड़ेम थाना क्षेत्र अवैध शराब बिक्री के मामले में भी हमेशा बदनाम रहा है. साथ ही खैरा थाना की भी यही स्थिति रही है कि खैरा थानाध्यक्ष, अमरेंद्र कुमार के वक्त गिरफ्तार शराब लाइनर रात्रि में थाना से ही फरार हो गया था. उस वक्त औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनूप कुमार कार्यरत थे. उस वक्त इस मामले में खैरा थाना की मुंशी तथा शराब लाइनर के बीच हुई वार्ता का ऑडियो भी काफी वायरल हुआ था. तब जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा ऑडियो की भी जांच की गई थी. जो मामला सत्य पाया गया था.
इसके बाद खैरा थाना प्रभारी, अमरेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए मुंशी को भी जेल भेज दिया गया था, और खैरा थाना में कार्यरत सभी स्टाफ को वहां से हटा दिया गया था. इसलिए नवीनगर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली दोनो थाना हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. इसलिए पुलिस अधीक्षक, माननीया स्वप्ना जी मेश्राम को भी चाहिए, कि इन दोनों थाना पर विशेष नजर हमेशा अवश्य बनाए रखें, ताकि क्षेत्रीय जनता को भी जिले के वरीय पदाधिकारी पर विश्वास सदैव बनी रहे.