भाजपा के नेता कर रहे हैं सार्वजनिक सम्पत्तियों को गन्दा।
दिल्ली सरकार ने सर्व सार्वजनिक के लिए सम्पतियों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया है, लेकिन वहीँ भाजपा के कार्यकर्ता उन सम्पतियों में अपने विज्ञापन लगाकर उनके गन्दा कर रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा के कार्यकर्ता सार्वजानिक सम्पति को गन्दा कर रहे हैं दिल्ली सरकार द्वारा सर्व सार्वजानिक के लिए बनाई गई सम्पत्तियों पर भाजपा के कार्यकर्ता अपना विज्ञापन छाप रहे हैं,
वहीँ दूसरी और जहाँ दिल्ली के स्कूलों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है भाजपा के पुँछल्ले नेता उन स्कूलों की दीवारों पर भी विज्ञापन छाप दे रहे हैं। यदि पोस्टर हो तो हटाया भी जा सकता है लेकिन ये लोग प्रिंट करा रहे हैं। आखिर इनका मकसद क्या है ? क्या भाजपा विनाश को विकास कहती है।
एक नवनिर्वाचित निगम पार्षद ने तो हद ही कर डाली , वार्ड 198 वेस्ट विनोद नगर के भाजपा से नवनिर्वाचित पार्षद रविन्दर नेगी ने तो धन्यवाद मोदी जी का विज्ञापन मोहल्ला क्लिनिक पर ही छाप डाला।
"अरे ! नेगी जी धन्यवाद तो ठीक है" पर धन्यवाद के लिए तुम्हे सार्वजानिक संपत्ति ही मिली थी ? सारा का सारा सोशल मीडिया पड़ा हुआ है मोदी जी को टैग करके चिपका देते अपना धन्यवाद। लेकिन समस्या ये भी तो है इसके लिए पढ़ा लिखा समझदार होना ज़रूरी है .
दिल्ली सरकार द्वारा सर्व सार्वजानिक के लिए मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण कराया गया है, यदि आप मोहल्ला क्लिनिक के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं मोहल्ला क्लिनिक का बड़ा उदे्दश्य यह है कि लोगों को उनके उनके मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके, ताकि उन्हें अस्पतालों की ओर न भागना पड़े। वहां भी भीड़ कम रहे और वहां आ रहे लोगों का इलाज ठीक प्रकार से हो सके। इस क्लीनिक में निर्धन वर्ग के लोगों को मुफ्त जांच, दवाओं और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। परंतु भाजपा के कार्यकर्त्ता जनता के स्वास्थ्य से जुडी हुई सार्वजानिक सम्पति को भी नहीं बख़्श रहे हैं उसे भी अपने विज्ञापनों से गन्दा और मैला कुचला कर दे रहे हैं .
इनके खिलाफ एक्शन लेना ज़रूरी है ताकि भविष्य में ये लोग सार्वजिनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचा सकें।
रिपोर्ट: इस्मा टाइम्स न्यूज़ डेस्क (International Services For Mass Awareness)