सड़क दुर्घटना में युवक की मौत | पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में हुआ हंगामा
औरंगाबाद से केशव कुमार सिंह का रिपोर्ट :
जिले के अम्बा में बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाते वक्त रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी । घटना अम्बा थाना क्षेत्र के अम्बा - नवीनगर रोड में स्थित बतरे नदी के समीप की है। वहीं मृतक की पहचान दधपा गांव निवासी दीपू मालाकार बताया जाता है । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दीपू की अम्बा बाजार में सजावट की दुकान बुधवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था । जैसे ही वह बतरे नदी के समीप पहुंचा की पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसके बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लेकर गए , लेकिन चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।
इधर घटना की सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल में युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । जहां ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद पुनः उसे सदर अस्पताल लाया गया । जैसे ही दीपू की मौत की खबर उसके परिवार के सदस्यों को मिली घर मे मातम का माहौल हो गया । इधर परिजनों ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों से रात से लेकर सुबह तक शव को पोस्टमार्टम करने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन गुरुवार की सुबह तक उसका पोस्टमार्टम नही हो पाया । इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तब जाकर दोपहर में उसका शव का पोस्टमार्टम किया गया ।इधर घटना पर राजद नेता सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने दुःख जताते हुए सरकार से मुआवजा की मांग की हैं।