मिलन समारोह कार्यक्रम औरंगाबाद में भाग लेने आ रहे चिराग पासवान के लिए स्वागत की तैयारी है जोरों पर
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) ध्यातव्य हो कि आगामी शुक्रवार दिनांक 26 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के ही सीट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी एवं वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह को पुनः अपने पार्टी में शामिल कर सदस्यता दिलाकर मंच से सिर्फ औपचारिक घोषणा करना.
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी के पुराने वरीय नेता रह चुके, प्रमोद कुमार सिंह की भी पुरी टीम जोर शोर से लगी हुई है, कि मिलन समारोह कार्यक्रम औरंगाबाद में कोई कमी न रह जाए. वही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ चुके प्रमोद कुमार सिंह से भी जब संवाददाता की मुलाकात बुधवार की सुबह मुख्यालय स्थित आवास पर हुई, तो उन्होंने भी बातचीत के क्रम में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रह चुके दिवंगत एवं पद्मभूषण से सम्मानित नेता माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी से भी मेरा काफी गहरा लगाव रहा. इसी लिए जब उन्हें मौका भी मिलता था, तो मेरे साथ ही बैठकर खाना भी खा लेते थे. वे मेरे राजनीतिक गुरु भी रहे. इसी वजह से मैं लोक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रथम बार चुनाव भी लड़ा.
इसके अलावे स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सुपुत्र माननीय, चिराग पासवान जी से भी मेरा शुरू से ही घरेलू लगाव रहा है. यानी कहने का तात्पर्य है कि इनके अपने परिवार से मेरा सदैव ही घरेलू संबंध बना रहा. जिसे मैं कदापि नहीं भूल सकता हूं. यही मुख्य वजह है कि मैं बहुत कुछ सोच समझकर ही पुनः अपने पुराने घर की पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में आगामी शुक्रवार दिनांक 26 अगस्त 2022 को अपने पुरे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्वाइन करने जा रहा हूं. मेरे कार्यकर्ताओं का भी कहना है. बेहतर होगा कि आप अपने पुराने घर में ही वापस लौट जाएं. हम लोग भी हमेशा आपके साथ रहे हैं, और आगे भी आपके साथ है. इसी लिए मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं को सोमवार दिनांक 22 अगस्त 2022 को अपने मुख्यालय स्थित आवास पर ही बुलाकर एक सार्वजनिक बैठक करके सबसे राय ले ली. ताकि कल के समय में हमारे क्षेत्र का कोई भी एक एक कार्यकर्ता यह न कह सके कि हम लोगों के बगैर अनुमति ही इन्होंने खुद फैसला लेकर पुनः लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में ज्वाइन कर लिया.
इसके बाद बातचीत के क्रम में ही प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मिलन समारोह कार्यक्रम को ऐसा बनाउ. जो कम से कम आने वाले दिनों में भी औरंगाबाद का यह आयोजित कार्यक्रम एक यादगार पल अवश्य बन जाए. संवाददाता से बातचीत के क्रम में ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान जो बिहार में हालात हो गया है. उसमें युवाओं से लेकर प्रत्येक लोगों में यह विश्वास हो गया है कि माननीय, चिराग पासवान ही अब बिहार में एक ऐसे नेता रह गए हैं. जो हमेशा कहीं भी किसी मंच से सभी समाज की बात करते हैं, और बिहार में मुख्यमंत्री बनकर बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं. अन्यथा अब हम लोगों को भी बिहार में ऐसा कोई नेता नहीं दिख रहा है.
प्रमोद कुमार सिंह ने बातचीत के क्रम में ही कहा कि वर्तमान जिस प्रकार से बिहार में अफसरशाही व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है. उससे बिहार की जनता को कभी भी कोई भला होने वाला नहीं है.
ध्यातव्य हो कि प्रमोद कुमार सिंह ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में प्रथम बार लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर ही चुनाव लड़ा. इसके बाद कुछ मनमुटाव के कारण लोक जनशक्ति पार्टी को छोड़ दिया था. सन् 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तक कांग्रेस नेता के रूप में भी जाने जाते रहे. मगर सन् 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी, नेहालुद्दीन को महागठबंधन ने उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया था. तब प्रमोद कुमार सिंह ने भी अपना निर्णय लेते हुए सन् 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुनाव भी लड़ गए. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी को कुल 63 हजार 325 मत प्राप्त हुआ था, तथा निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने प्रमोद कुमार सिंह को स्नेह प्यार देते हुए कुल 53 हजार 896 मत देकर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था. जो वास्तव में एक निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी प्रमोद कुमार सिह को इतना अधिक मत मिला, और विभिन्न पार्टी के प्रत्याशियों के साथ साथ पूरे जिले वासियों को भी चकित कर दिया था, कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तो गजब कर दिया. यही वजह है कि आज भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए प्रमोद कुमार सिंह किसी भी कार्यों में दिन रात लगे हुए रहते हैं. चाहे किसी भी प्रकार का कोई सामाजिक कार्य हो. हमेशा तत्पर दिखते हैं.
ध्यातव्य हो कि शुक्रवार दिनांक 26 अगस्त 2022 को औरंगाबाद में जो लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का मिलन समारोह कार्यक्रम होने जा रहा है. वह कार्यक्रम मुख्यालय औरंगाबाद बाईपास से होते हुए अंबा जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित बिजौली मोड़ के समीप बनी एक निजी होटल में 11:00 बजे दिन के बाद होगी.